Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bundi News: बजरी माफिया की घेराबंदी, सीबीआई की सख्त कार्रवाई से माफिया में हड़कंप, जानें पूरा मामला

टीम ने तालाब गांव में घर-घर जाकर बयान दर्ज किए और सर्किट हाउस में भी लोगों से पूछताछ जारी रखी। सीबीआई टीम के साथ स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जो माफिया नेटवर्क की तहकीकात में सहयोग कर रहे हैं।

Bundi News: बजरी माफिया की घेराबंदी, सीबीआई की सख्त कार्रवाई से माफिया में हड़कंप, जानें पूरा मामला

राजस्थान के बूंदी में बजरी माफिया के खिलाफ चल रही सीबीआई की कार्रवाई ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सीबीआई की टीम माफिया के ठिकानों और प्रमुख नाकों पर छानबीन कर रही है। दो साल पहले बूंदी जिले में एक व्यक्ति को अवैध बजरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अदालत ने इस गंभीर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इसी सिलसिले में अब सीबीआई की टीम बूंदी के तालाब गांव में पहुंची है और बजरी के कारोबार से जुड़े लोगों और ट्रक चालकों से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़िये – Jaipur News: कांग्रेस के नेताओं पर भाजपा नेताओं का हमला, देवली-उनियारा में जनसभा में जताया समर्थन

सीबीआई टीम की पूछताछ जारी

टीम ने तालाब गांव में घर-घर जाकर बयान दर्ज किए और सर्किट हाउस में भी लोगों से पूछताछ जारी रखी। सीबीआई टीम के साथ स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जो माफिया नेटवर्क की तहकीकात में सहयोग कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

ये मामला वर्ष 2023 में तब सामने आया, जब सदर थाना पुलिस ने रामगंज बालाजी फोरलेन पर एक नाकाबंदी के दौरान बजरी से लदा हुआ एक ट्रक रोका। इस ट्रक के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते इसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट और एमआरडी एक्ट के तहत केस दर्ज किया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने बजरी माफिया के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान सरकार और खनन विभाग को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

माफिया की हाईकोर्ट में याचिका

जमानत खारिज होने के बाद माफिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया। इसके बाद से ही सीबीआई ने बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक और देवली जैसे क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है और माफिया नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।