Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaisalmer news: अचानक लापता हुए बच्चे...पड़ोसी के घर के टैंक में पड़े मिले, जानें क्या है पूरा मामला

बच्चों के लापता होने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रयास किए गए, लेकिन 8 घंटे बाद दोनों बच्चे पड़ोसी के घर के टैंक में पड़े मिले.

Jaisalmer news: अचानक लापता हुए बच्चे...पड़ोसी के घर के टैंक में पड़े मिले, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के जैसलमेर में लापता हुए दो बच्चों के शव एक टैंक में मिले हैं. बच्चों के शव पड़ोसी के घर में मिले हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन काफी गुस्से में हैं, वो बच्चों के शवों के साथ धरने पर बैठ गए. दोनों बच्चों के शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल, बब्बर मगरा में रहने वाले दो बच्चे शनिवार को बिना किसी को बताए अपने घर से गायब हो गए थे.

ये भी पढ़िए- Navratri Special: एक ऐसा मंदिर जिसका कनेक्शन देश के कई युद्ध इतिहास से जुड़ हुआ है, जानिए उस मंदिर की विस्फ़ोटक कथा 

बच्चों को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का किया प्रयास

इसके बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका. बच्चों के लापता होने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रयास किए गए, लेकिन 8 घंटे बाद दोनों बच्चे पड़ोसी के घर के टैंक में पड़े मिले, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. परिजन दोनों बच्चों को जैसलमेर के साजवाहिर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने आदिल और हसनैन को मृत घोषित कर दिया. बच्चों के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी सूचना पर पुलिस जांच कर रही है. बच्चों के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर टैंक में फेंका गया है. परिजनों का कहना है कि जब तक मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे बच्चों के शव नहीं उठाएंगे, जिसके चलते परिजन अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

धरने पर बैठे लोगों को समझाया

मामले को बढ़ता देख जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी मौके पर पहुंचे और इस संबंध में बताया कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मोर्चरी के सामने धरने पर बैठे लोगों को समझाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, जो भी आरोपी हैं, पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।