Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jhunjhunu News: सड़क हादसे ने छीनी जवान की जान, दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, घर में छाया मातम

मृतक जवान रामकिशन दोबड़ा गांव के निवासी थे और अजमेर के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर 2 में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। दिवाली की छुट्टी लेकर वो बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

Jhunjhunu News: सड़क हादसे ने छीनी जवान की जान, दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, घर में छाया मातम

झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। दीपावली की छुट्टियां मनाने घर लौट रहे एक सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। और सबसे दुखद बात ये है कि ये हादसा उनके घर से महज चार किलोमीटर पहले हुआ। घर पर खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया।

इसे भी पढ़िये – Kota News: धारीवाल ने घर पर दीपावली की राम-राम, लोगों का किया मुंह मीठा, जनता संग मनाई दिवाली

सीआरपीएफ की जवान की मौत

मृतक जवान रामकिशन दोबड़ा गांव के निवासी थे और अजमेर के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर 2 में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। दिवाली की छुट्टी लेकर वो बाइक से अपने घर लौट रहे थे। डुलानिया गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे का शिकार हुआ CRPF जवान

परिवार वाले रामकिशन के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रामकिशन ने शाम तक घर पहुंचने की सूचना दी थी। उनकी पत्नी राह तक रही थी। जब काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में परिजनों को दुर्घटना की खबर मिली। दौड़ते-भागते परिजन हादसे वाली जगह पहुंचे और रामकिशन को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में शोक की लहर

इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। रामकिशन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव दोबड़ा में किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।