Jodhpur News: एक और हिट एंड रन, दोहराया गया सलमान खान का इतिहास? एक और बेकसूर की बलि
जोधपुर की रात, सन्नाटा चीरती एक कार की बेतहाशा रफ़्तार और फिर एक दिल दहला देने वाली आवाज़। डांगियावास टोल प्लाजा पर तैनात एक युवा टोलकर्मी, जिंदगी की ड्यूटी निभाते हुए अचानक मौत के मुंह में समा गया।
हिट एंड रन मामले की कई तस्वीरें सामने आती रहती है। ऐसा ही सलमान खान का हिट एंड रन मामला बॉलीवुड के सबसे चर्चित और विवादास्पद मामलों में से एक है। 28 सितंबर, 2002 की रात मुंबई के बांद्रा में अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर सलमान खान की कार चढ़ गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। इस मामले में सलमान खान पर लापरवाही से गाड़ी चलाने, गैर इरादतन हत्या और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। ये मामला सालों तक अदालतों में चला और कई उतार-चढ़ाव देखे। निचली अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था, लेकिन बाद में उच्च न्यायालय ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। ये फैसला काफी विवादास्पद रहा और आज भी चर्चा का विषय बना रहता है।
इसे भी पढ़िये – Rajasthan: व्यापारी से लूट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार… दो बाइक और एक स्कार्पियो कार, 2 लाख रुपए से ज्यादा किए बरामद
टोल प्लाजा में हिट एंड रन
जोधपुर की रात, सन्नाटा चीरती एक कार की बेतहाशा रफ़्तार और फिर एक दिल दहला देने वाली आवाज़। डांगियावास टोल प्लाजा पर तैनात एक युवा टोलकर्मी, जिंदगी की ड्यूटी निभाते हुए अचानक मौत के मुंह में समा गया। सोमवार देर रात लगभग एक बजे का वक़्त, एक बेकाबू कार ने टोल के बैरिकेड्स को तोड़ते हुए उस युवक को रौंद दिया और पलक झपकते ही दृश्य से ओझल हो गई।
ड्यूटी निभाते हुए मौत के मुंह में समा गया युवक
घटना इतनी तेज़ थी कि वहां मौजूद दूसरा टोलकर्मी कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कार गायब हो चुकी थी। घायल युवक का साथी, उसका चचेरा भाई सुखवीर सिंह, जो खुद भी उसी टोल पर कार्यरत था, हादसे का गवाह बना। दोनों पिछले छह महीने से डांगियावास टोल पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे। सुखवीर ने बताया कि कार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि कार का नंबर तक देख पाना मुश्किल था।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज
हादसे की सूचना मिलते ही अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बेरहम कार चालक फरार हो चुका था। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हादसे की भयानक तस्वीरें सामने आई। फुटेज में साफ़ दिख रहा था कि कैसे कार सवार युवक को घसीटते हुए आगे बढ़ा। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि युवक उठने की भी स्थिति में नहीं था।
सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े
सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार, जो कि एक स्विफ्ट कार बताई जा रही है, के नंबर का पता लगाया गया। सुखवीर सिंह ने डांगियावास थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। ये घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है और याद दिलाती है कि लापरवाही और तेज़ रफ़्तार जानलेवा साबित हो सकती है।
रिपोर्ट - सुधीर पाल