Rajasthan: व्यापारी से लूट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार… दो बाइक और एक स्कार्पियो कार, 2 लाख रुपए से ज्यादा किए बरामद
लूटे गए व्यापारी कपिल राठी ने बताया कि उसकी सवाई माधोपुर बजरिया में किराना की थोक विक्रेता की दुकान है। वह अपनी दुकान से भड़ौली क्षेत्र के किराना दुकानदारों को किराना सामान सप्लाई करता था।
भड़ौली इलाके में बदमाशों ने एक व्यापारी की स्कूटी को टक्कर मारकर लूट लिया। एक व्यापारी भड़ौली में छोटे दुकानदारों से पैसे कलेक्शन कर दोपहर में अपनी स्कूटी से सवाई माधोपुर जा रहा था। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर व्यापारी को नाले में धकेल दिया और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने स्कूटी में रखे 3 लाख 8 हजार रुपए निकाल लिए और स्कूटी को पुलिया के नीचे छोड़कर फरार हो गए। हादसे में व्यापारी घायल भी हुआ है।
ये भी पढ़िए- Rajasthan news: अर्धनग्न होकर लाइन में लगा छात्र...उतरवा लिए कपड़े, एक क्लिक कर जानें क्या है पूरा मामला
लूटे गए व्यापारी कपिल राठी ने बताया कि उसकी सवाई माधोपुर बजरिया में किराना की थोक विक्रेता की दुकान है। वह अपनी दुकान से भड़ौली क्षेत्र के किराना दुकानदारों को किराना सामान सप्लाई करता था। वह हर सप्ताह रविवार को दुकानदारों से पैसे कलेक्शन करने के लिए भड़ौली आता था। सभी किराना दुकानदारों से कलेक्शन किए गए करीब 3 लाख 8 हजार रुपए को डिक्की में रखने के बाद वह भड़ौली से सवाई माधोपुर की ओर चल दिया। जैसे ही वह बनास पुलिया पार कर रहा था, तभी करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बदमाशों ने व्यापारी को सड़क पर धक्का दे दिया और वह हाईवे से नीचे खाई में जा गिरा।
स्कूटी की डिग्गी में रखे रुपए नहीं मिले
ग्रामीणों की सूचना पर सूरवाल थाना पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और पीड़ित को पुलिस गाड़ी में डालकर बदमाशों की तलाश के लिए बनास पुलिया के नीचे पहुंची। पीड़ित की स्कूटी बनास पुलिया के नीचे हनुमान जी मंदिर के पास खड़ी मिली, लेकिन स्कूटी की डिग्गी में रखे रुपए नहीं मिले। वारदात के बाद पुलिस ने विभिन्न जगह नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। वहीं, पीड़ित कपिल ने सूरवाल थाने जाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद लोगों में डर का माहौल है। पीड़ित कपिल को लगा कि वारदात से पहले कुछ लोग कार से उसका पीछा कर रहे थे और उसके बाद दो बाइक पर चार बदमाश आए।
पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई
स्कूटी को टक्कर मारने और धक्का मारने वालों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। ये सभी सवाई माधोपुर की स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। सीओ सिटी उदय सिंह मीना का कहना है कि सूचना के तुरंत बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई। पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया तो बदमाश लूट में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल बनास नदी क्षेत्र में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे खंगालने से अपराधियों की पहचान के लिए अहम सबूत भी मिले हैं।