Jodhpur News: गहलोत-डोटासरा पर पूनिया के तंज से गरमाई सियासत, ‘डोटासरा आइटम बॉय की तरह…’ कांग्रेस में मचा हड़कंप
हरियाणा चुनाव परिणामों को "चमत्कार" नहीं बल्कि "कमाल" बताते हुए पूनिया ने कहा कि इसके पीछे रणनीति और कड़ी मेहनत होती है। उन्होंने बताया कि वे दो दिनों के लिए मारवाड़ और मालाणी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं।
राजस्थान में उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच हरियाणा बीजेपी के प्रभारी सतीश पूनिया ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर जोधपुर में मोर्चा संभाला और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ "करिश्माई" नेता हरियाणा भी आए थे, लेकिन कुछ कर नहीं पाए।
इसे भी पढ़िये – Jaipur News: विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला गरमाया
डोटासरा सिर्फ आइटम बॉय की तरह : पुनिया
पूनिया ने कहा, "पूर्व सीएम अशोक गहलोत अब कांग्रेस के मार्गदर्शक मंडल में चले गए हैं और गोविंद सिंह डोटासरा केवल आइटम बॉय की तरह तौलिया लहरा सकते हैं।" उन्होंने ये भी कहा कि भजनलाल शर्मा का हरियाणा का मुख्यमंत्री बनना इस बात का प्रतीक है कि एक आम कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है।
हार-जीत चुनाव का हिस्सा
उपचुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर पूनिया ने कहा कि हार-जीत चुनाव का हिस्सा होती है, ये एक युद्ध की तरह है जिसे जीतने के लिए लड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर बीजेपी एक मजबूत संगठन है।
हरियाणा चुनाव परिणामों पर बोले बीजेपी प्रभारी
हरियाणा चुनाव परिणामों को "चमत्कार" नहीं बल्कि "कमाल" बताते हुए पूनिया ने कहा कि इसके पीछे रणनीति और कड़ी मेहनत होती है। उन्होंने बताया कि वे दो दिनों के लिए मारवाड़ और मालाणी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं।
"सुकन्या समृद्धि योजना" की सराहना
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "सुकन्या समृद्धि योजना" की सराहना की और बताया कि वे जल्द ही नए खातें खोलने के लिए एक अभियान शुरू करेंगे। साथ ही, उन्होंने सीमा पर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करने की बात भी कही।