Kota News: शिक्षा मंत्री Madan Dilawar पहुंचे कोटा, मजदूरों के बीच जाकर सुनी उनकी बात, साथ में खाया खाना
Kota News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया। जिसमें लिखा था कि अतिथि सत्कार, स्नेह से तैयार व्यंजन और प्रेम पूर्वक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करने का आनंद ही म्हारे रामगंजमंडी री पहचान है। आज जनसुनवाई कार्यक्रम से पूर्व नरेगा में जा रही महिलाओं द्वारा उनके हाथों से तैयार स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करके अप्रतिम प्रसन्नता हुई।
Kota News: कभी सोचा न था कि मंत्री हमारे हाथ का बना भोजन करेंगे...ये बात राजस्थान में एक महिला मजदूर ने कही, जब मजदूरों के बीच में बैठकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दाल रोटी खाई। हालांकि, वो एक अलग बात है कि राजस्थान में 13 नंवबर को उपचुनाव होने वाले हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मजदूरों संग खाई दाल-रोटी
राजनेता आम लोगों से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। चाहे वह उनके साथ खेतों में काम करने का हो उनके साथ भोजन करने का हो ट्रैक्टर चलाने का हो या और कोई अवसर हो। हालांकि यह सब चुनाव के दौरान देखने को मिलता है। लेकिन शुक्रवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र कोटा जिले के रामगंजमंडी में दौरे के दौरान महिलाओं के साथ उनके घर का लाया हुआ खाना खाते हुए देखे गए।
एक्स पर पोस्ट कर लिखा ‘आनंद ही म्हारे रामगंजमंडी री पहचान’
अतिथि सत्कार, स्नेह से तैयार व्यंजन और प्रेम पूर्वक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करने का आनंद ही म्हारे रामगंजमंडी री पहचान है।
— Madan Dilawar (@madandilawar) October 25, 2024
आज जनसुनवाई कार्यक्रम से पूर्व नरेगा में जा रही महिलाओं द्वारा उनके हाथों से तैयार स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करके अप्रतिम प्रसन्नता हुई।
राजस्थान की समस्त मेरी… pic.twitter.com/Dx8HRYOeac
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया। जिसमें लिखा था कि अतिथि सत्कार, स्नेह से तैयार व्यंजन और प्रेम पूर्वक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करने का आनंद ही म्हारे रामगंजमंडी री पहचान है। आज जनसुनवाई कार्यक्रम से पूर्व नरेगा में जा रही महिलाओं द्वारा उनके हाथों से तैयार स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करके अप्रतिम प्रसन्नता हुई। राजस्थान की समस्त मेरी बहनों के जीवन में खुशहाली का उजियारा लाने हेतु मैं कृतसंकल्पित हूं।
ये भी पढ़ें खींवसर में बोले 'समय से पहले मूंग की सरकारी खरीद' कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र के देवली खुर्द गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर में शामिल होने पहुंचे थे। मार्ग में भावपुरा गांव में श्री बालाजी मंदिर पर रुकर मंत्री जी ने बालाजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान खेती मजदूर महिलाओं ने मंत्री जी को अपनी समस्याएं बताई।
महिलाओं से मांगकर मंत्री जी ने खाया खाना
मंत्री दिलावर ने बड़ी सहजता के साथ जमीन पर बैठकर सभी महिलाओं की बात सुनी। बातों बातों में महिलाओं ने मंत्री को बताया कि सुबह सवेरे काम पर निकल जाती है। भोजन भी खेत पर ही करती है। मंत्री ने पूछा आज भोजन में क्या बना कर ले जा रही हो। इस पर महिलाओं ने बताया कि टिफिन में आज दाल और रोटी है। मंत्री ने कहा मुझे खिलाओगी। इस पर महिलाएं एक दुसरे का मुंह देखने लगी। महिलाओं ने सकुचाते हुए अपने घर से लाया हुआ खाना मंत्री को ऑफर किया। मंत्री दिलावर उन महिला मजदूरों के साथ बैठ गए और उनके टिफिन से दाल रोटी खाई। मंत्री को अपने हाथों से बना भोजन करते देख महिलाएं बहुत आश्चर्य चकित थी।
रिपोर्ट-सुधीर पाल