CM Bhajanlal Sharma खींवसर में बोले 'समय से पहले मूंग की सरकारी खरीद' कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात
सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को खींवसर में नामांकन सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने किसानों को खासा आकर्षित करने का प्रयास किया। कई योजनाएं गिनाईं। कहा कि इस बार नागौर में मूंग अच्छा हुआ है, पहली बार सरकार ने समय से पहले मूंग की सरकारी खरीद शुरू की है।
राजस्थान में सात सीटों पर 13 नंवबर को उप-चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां काफी एक्टिव हो गई हैं। इस सब में सबसे ज्यादा चर्चा में नागौर की खींवसर विधानसभा सीट है। जहां पर शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे। आपको बता दें, इस सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा से रेवंतराम डांगा ने नॉमिनेशन किया।
खींवसर में क्या बोले सीएम भजनलाल
"खींवसर इतिहास बनाएगा, हर बूथ पर कमल खिलाएगा"
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 25, 2024
आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर खींवसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री रेवंतराम डांगा जी की नामांकन सभा में सहभागिता की और उपस्थित जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री @madanrrathore जी व केंद्रीय मंत्री श्री… pic.twitter.com/I5zR8QlNok
सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को खींवसर में नामांकन सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने किसानों को खासा आकर्षित करने का प्रयास किया। कई योजनाएं गिनाईं। कहा कि इस बार नागौर में मूंग अच्छा हुआ है, पहली बार सरकार ने समय से पहले मूंग की सरकारी खरीद शुरू की है। मंच से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि खींवसर मेरा ससुराल है। मैं ससुराल आया हूं। मुझे जुहारी (नेग) नहीं चाहिए, बस रेवंतरामजी को जिता देना, यही नेग होगा।
ये भी पढ़ें भीलवाड़ा में तनाव ! आमने-सामने आए दो समुदाय, गाड़ियां जलाई, क्या है पूरा मामला पढ़ें यहां
नागौर में खींवसर उपचुनाव में राजनीतिक पारा हाई है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने पर्चा भरा। नामांकन सभा में सीएम भजनलाल के मंच पर पहुंचने पर प्रत्याशी रेवंतराम डांगा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा और राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने साफा व भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पर कसा तंज
सीएम भजनलाल शर्मा ने खींवसर में हरियाणा चुनाव को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा- कांग्रेस ने कहा था कि हरियाणा में हम जीते तो राजस्थान-हरियाणा जल समझौता रद्द कर देंगे। हमने कहा था- ये रद्द तो तब करेंगे जब आएंगे। राजस्थान का व्यक्ति गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करता है। कांग्रेस इनके हक का पानी नहीं रोक पाएगी। हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी।
उन्होंने कहा- हमने 18 लाख करोड़ के एमओयू किए हैं। राजस्थान में 10 इंडस्ट्रियल एरिया विकसित होंगे। 2027 तक बिजली के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बना देंगे। राजस्थान में जल के लिए हरियाणा, मध्यप्रदेश से समझौते किए हैं। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को बिना भेदभाव बजट दिया है।