Rajasthan News: 44 दिन में चौथी बार ट्रेन पलटाने की साजिश, बीकानेर में पटरियों के ज्वाइंट खोले, पुलिस जांच में जुटी
राजस्थान में ट्रेन पलटाने की साजिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बीकानेर में चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे पटरियों के ज्वाइंट खुले मिले हैं। यह घटना 44 दिनों के अंदर चौथी बार है जब ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई है।
राजस्थान में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर बीकानेर के चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे पटरियों के ज्वाइंट खुले मिले। बताया जा रहा है, दो स्थानीयों ने दो युवकों को पटरियों से खिलवाड़ करते देखा गया था, जैसे स्थानीयों ने शोर मचाया वे फरार हो गए। फिलहाल सूचना पर पहुंचे रेलवे के आला-अधिकारियों ने मामला संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें,डेढ महीने के अंदर ये चौथी बार है जब ट्रेल पलटाने की साजिश रची गई हो।
अज्ञात युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पटरी पार दूसरी ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि दो युवक पटरी खोलने का प्रयास कर रहे हैं। जबतक वे उनके पास पहुंचे। युवक भाग चुके थे, वहीं पटरी के सार ज्वाइंट खुल चुके थे केवल एक नट बाकी थी। जिसकी सूचना रेलवे को दी गई। वहीं, कोई हादसा न हो जाए इसलिए स्थानीयों ने वर्कशॉप से कारीगरों को बुलाकर नट कसवाएं। कुछ देर बाद आला-अधिकारियों ने मौका का मुआयना किया। पुलिस अज्ञात युवकों की तलाश कर रही है हालांकि, अभी तक उनकी कोई सुराग नहीं मिल सका है।
44 दिनों के अंदर चौथी घटना
बता दें, राजस्थान में लगातार ट्रेन पलटाने के मामले सामने आ रहे हैं। 44 दिन के अंदर ये चौथी बार है। ठीक इससे पहले 8 सितंबर को अजमेर के सरधना-बांगड़ रेलवे ट्रेक पर 70 किलो वजनी सीमेंट ब्लॉक मिला था। गनीमत रही ट्रेन ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई थी। जिससे कोई हादसा नहीं हुई। वहीं 28 अगस्त को बारां में रेलगाड़ी के ट्रैक पर स्क्रैप फेंकने का मामला सामने आया था। इससे इतर 23 अगस्त को पाली स्थित अहमदाबाद-जोधपुर वदें भारत ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉर रख ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई थी।