Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: Kanpur के बाद Ajmer में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश,एक नहीं दो जगह रखा पत्थर रुपी समान, पढ़ें डिटेल

 Ajmer Train Conspiracy:राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। बता दें, ये एक महीने में तीसरी घटना है। वहीं बीते दिन ऐसा ही मामला कानपुर से सामने आया था। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Rajasthan News: Kanpur के बाद Ajmer में ट्रेन बेपटरी करने की साजिश,एक नहीं  दो जगह रखा पत्थर रुपी समान, पढ़ें डिटेल

 Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश को रेलवे प्रशासन ने नाकाम कर दिया। रेलवे ट्रैक पर एक क्विंटल का सीमेंट ब्लॉक रखा गया था ताकि ट्रेन पतरी से उतरकर हादसे का शिकार हो जाए। गनीमत रही ट्रेन का इंजन ब्लॉक तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। वहीं, जैसे ही चालक को इसका अहसास हुआ उसने तुरंत RPF को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने ट्रैक की जांच की। बता दें, ऐसा ही मामला बीते दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी सामने आया था।

ये भी पढ़ें-  SI पेपर लीक मामले में ‘लपेटे’ में आ सकते हैं कई नाम, SOG ने रामू रायका, बेटे और बेटी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की

2 जगहों पर रखे गए थे सीमेंट ब्लॉक

दरअसल, ये पूरा मामला अजमेर के में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच का है। जहां अलग-अलग जगह सीमेट के किलो वजनी 2 ब्लॉक बरामद हुए है। दोनो की दूरी लगभग 1 किलोमीटर के आसपास है। वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए DFCC कर्मचारी विश्वजीत दास और रवि बुंदेला ने FIR दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार,  8 सितंबर को करीब साढ़े दस उन्हें सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक रखा गया है। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मुआयना किया तो पता लगा कि 1 किलोमीटर की रेंज में दो ब्लॉक रख गए थे। जिसके बाद DFCC और आरपीएफ ने पेट्रोलिंग की हालांकि, स्थिति सामान्य थी। 

तीसरी बार रेल बेटपटरी की साजिश

बता दें, घटनास्थल पर 2 सीमेंट के टुकड़े मिले हैं। जिसके तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, ये तीसरा मौका है जब राजस्थान में ट्रेन बेपटरी करनी की साजिश रची गई हो, इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में मालगाड़ी ट्रेक पर बाइक का स्क्रैप मिला था। जबकि 23 अगस्त को अहमदाबाद-जोधपुर में वंदे भारत ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया गया था। 

कानपुर में बड़ा हादसा होने से टला

इससे इतर, उत्तर प्रदेश के कानुपर में बीते दिन बड़ा हादसा होने से बचा। जहां कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए एलपीजी सिलेंडर के साथ विस्फोटर सामाग्रियां रखी दी गई थीं। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए कानपुर पश्चिम के डीसीपी राजेश कुमार ने मामले पर बात करते हुए कहा कि, 6 सदिंग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर क्षतिग्रस्त अवस्था , में पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस जैसे चीजें बरामद हुईं। मामले की गंभीरता और ISIS एंगल को देखते हुए ATS ने जांच शुरू कर दी है।