Jaipur नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती: उप महापौर पुनीत कर्णावट की पहल से रोजगार का अवसर पाने की उम्मीद
पुनीत ने फौरन कलम उठाई और नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री जाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखा।
जयपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती का शोर था। 24,000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित थे, भजनलाल शर्मा सरकार का पहला साल, रोजगार का वादा, सब कुछ दांव पर लगा था। लेकिन एक समस्या थी। आवेदन के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी था, जिसे पाने के लिए स्थानीय निकाय के चक्कर काटने पड़ते। वार्ड के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और उपायुक्त के हस्ताक्षर, सत्यापन, ये सब समय ले रहा था।
इसे भी पढ़िये - Rajasthan By-Election: पायलट-किरोड़ीलाल मीणा को साइडलाइन करने की कोशिश में रोत?
रोजगार का अवसर पाने की उम्मीद
20 नवंबर की आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक आ रही थी, और कई अनुभवी सफाई कर्मी, जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं थे, हाथ-पांव मार रहे थे। उप महापौर पुनीत कर्णावट जी की नजर इस समस्या पर पड़ी। वे समझ गए कि अगर समय पर हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो कई योग्य लोग इस अवसर से वंचित रह जाएंगे।
नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र
पुनीत ने फौरन कलम उठाई और नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री जाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखा। उन्होंने पूरी स्थिति का ब्यौरा दिया और आग्रह किया कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी जाए। उन्होंने तर्क दिया कि इससे सभी पात्र उम्मीदवारों को आवेदन का पर्याप्त समय मिलेगा और भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और प्रमाणिकता से पूरी हो सकेगी।
सफाई कर्मियों के लिए उम्मीद की किरण
ये पत्र सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि उन सफाई कर्मियों के लिए उम्मीद की किरण थी जो अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब सबकी निगाहें मंत्री जी के फैसले पर थीं। क्या वे पुनीत की बात मानेंगे और हजारों सफाई कर्मियों को रोजगार का मौका देंगे?