Shri Ganganagar News: जिला कलक्टर ने जिला स्तर पर ली बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, जानिए पूरी खबर
बैठक में जिला कलक्टर ने एएमआई योजना, किसान क्रेडिट ऋण एवं वार्षिक ऋण योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।
जिला स्तरीय समीक्षा सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अग्रणी जिला प्रबंधक सहित बैंक अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित बैंकिंग योजनाओं से आवेदकों को नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़िये - Rajasthan में सियासी बवाल, 'आदिवासी हिंदू है या नहीं?' रौत के बयान पर उठा विवाद
जिला कलक्टर के बैंको को निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर ने एएमआई योजना, किसान क्रेडिट ऋण एवं वार्षिक ऋण योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। आवेदकों को उक्त योजनाओं में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। बैंक अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही कर आवेदकों को शीघ्र लाभान्वित करें। जिले में एफपीओ की प्रगति एवं स्वयं सहायता समूहों के बचत खाते खोलने तथा क्रेडिट लिंकेज की प्रगति पर चर्चा करते हुए बैंकों द्वारा ऋण वसूली की प्रगति एवं वसूली संबंधी अधिनियम के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर हुई चर्चा
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी नियमानुसार प्रकरणों का निस्तारण कर आवेदकों को राहत प्रदान करें। लीड बैंक द्वारा संचालित आरसेटी के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण को अधिक से अधिक रोजगारोन्मुखी बनाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि महिलाओं के लिए अधिक से अधिक निशुल्क शिविर आयोजित किए जाएं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। सीबीआरएम कमेटी एवं बैंक सखी कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।
साइबर ठगी से आम जनता को किया जागरुक
बैंकों के माध्यम से होने वाली साइबर ठगी से बचने के लिए आम जनता को जागरूक करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बैंक अधिकारी भी इस ओर ध्यान दें तथा बैंकिंग ग्राहकों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताएं। जागरूकता बढ़ाई जाए कि ओटीपी व पिन किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
बैंक अधिकारियों के निर्देश
जिला कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि राजस्थान सरकार की इरादा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं में जीवन ज्योति, केसीसी और एसीसी पर ज्यादा ध्यान दें तथा नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। जिन योजनाओं की स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं, उनमें ऋण वितरित करने में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के खाते में सब्सिडी निर्धारित समयावधि में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, अमरजीत सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार, आरएमजीबी की क्षेत्रीय प्रमुख पूनम गुप्ता, पीएनबी की अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश मीना, पीएनबी के उपमंडल प्रमुख सुभाष चन्द्र सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट - अमित चौधरी