राजस्थान के इस जिले में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल, पढ़िए पूरी खबर
इस बस में करीब 40 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया।
राजस्थान के सीकर में मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर लक्ष्मणगढ़ पुलिया पर पलट गई। देखते ही देखते बस पूरी रफ्तार में पुलिया की दीवार से टकरा गई। इससे बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़िए- Sikar News: कब खत्म होगा ये खूनी खेल? प्रशासन की लापरवाही उजागर, सीवर में फिर तीन मौतें, परिवारों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 40 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार हादसे का अभी कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर कारणों की जांच कर रही है। सीकर पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ.
हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत
पुलिया के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बस अचानक डगमगाने लगी और देखते ही देखते बस पूरी रफ्तार से पुलिया की दीवार से टकरा गई. बस का ड्राइवर साइड वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे बस का पूरा ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही सीकर सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी. सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के मुताबिक इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल भी हैं. उन्होंने बताया कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे.