The Sabarmati Report: सच्चाई दिखाने वाली एक फिल्म, पीएम मोदी और राठौड़ ने की जमकर तारीफ, पढ़ें पूरी खबर एक क्लिक में
राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान सरकार की तारीफ करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला बेहद सराहनीय है।
राज्यवर्धन राठौड़ ने हाल ही में अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म "द सबरमती रिपोर्ट" फिल्म की सराहना की। जयपुर में युवाओं के साथ इस फिल्म को देखने के बाद, उन्होंने इसे सच्चाई और न्याय के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करने का एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने फिल्म निर्माण टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि झूठ को उजागर करते हुए सिनेमा के माध्यम से सच्चाई प्रस्तुत करना प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने दर्शकों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ ये फिल्म देखने का आग्रह किया।
इसे भी पढ़िये – Rajasthan News: प्रशासनिक विफलता या राजनीतिक तकरार? नरेश के पक्ष में उतरी पांच पांडव की जोड़ी, बढ़ी सरकार की धड़कने !
?Watched #TheSabarmatiReport Movie, Jaipur
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 20, 2024
आज युवा साथियों संग #TheSabarmatiReport फिल्म देखी। सच्चाई और न्याय के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करने की दिशा में यह फिल्म एक सराहनीय प्रयास है। झूठ को उजागर करते हुए सिनेमा के माध्यम से सच्चाई प्रस्तुत करने पर पूरी फिल्म निर्माण टीम… https://t.co/O8knNXiC7H pic.twitter.com/CwvbVDF8dL
फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला बेहद सराहनीय : राठौड़
राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान सरकार की तारीफ करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला बेहद सराहनीय है। उन्होंने इसे समाज में जागरूकता और सशक्तिकरण का प्रतीक बताया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार द्वारा #TheSabarmatiReport फिल्म को Tax-Free करने का फैसला अत्यंत प्रशंसनीय है। आदरणीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं दर्शकों को बधाई। यह… https://t.co/pyqPRlaiEC
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 20, 2024
प्रधानमंत्री की फिल्म की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने X हैंडल पर फिल्म की सराहना करते हुए कहा, "सच्चाई का सामने आना और वह भी ऐसी भाषा में जो आम लोग समझ सकें, बहुत ही सकारात्मक कदम है। झूठ का आधार हमेशा अस्थाई होता है, सच्चाई देर-सवेर सामने आ ही जाती है।"
Well said. It is good that this truth is coming out, and that too in a way common people can see it.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
A fake narrative can persist only for a limited period of time. Eventually, the facts will always come out! https://t.co/8XXo5hQe2y
राजनीतिक और सामाजिक चर्चा को नई
इस फिल्म ने राजनीतिक और सामाजिक चर्चा को एक नई दिशा दी है। इसे टैक्स-फ्री करने के निर्णय ने इसे और अधिक लोगों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म दर्शकों और समाज पर क्या प्रभाव छोड़ती है।