Tonk News: सचिन पायलट की हुंकार, राजस्थान की सातों सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की, जनता का भरोसा खो चुकी है बीजेपी सरकार
पायलट ने राठौड़ को संयमित भाषा का उपयोग करने की सलाह दी और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है और उन्होंने किसानों के मुद्दे, बिजली और खाद की कमी पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया।
राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनावों को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उनियारा के जैन नसियां मैदान में जनसभा को संबोधित किया। पायलट ने अपने संबोधन में दावा किया कि राजस्थान की सातों सीटों पर कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी। साथ ही, उन्होंने भाजपा नेताओं को मर्यादित भाषा में बयान देने की सलाह दी।
इसे भी पढ़िये – खींवसर में आरएलपी-बीजेपी का सियासी घमासान, नारायण बेनीवाल का बड़ा बयान, हनुमान और पुनिया की कोई बराबरी नहीं
नरेश मीणा नीलगाय की तरह हैं - करणसिंह
इस सभा में कई दिग्गज नेता मौजूद थे, जिनमें सांसद हरीशचंद्र मीना, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और बारां से विधायक प्रत्याशी करणसिंह राठौड़ शामिल थे। सभा के दौरान करणसिंह राठौड़ ने अपने भाषण में नरेश मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नीलगाय की तरह हैं और गलत ढंग से पायलट का नाम उपयोग कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले चुनाव में इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
भाजपा सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है - पायलट
सभा में पायलट ने राठौड़ को संयमित भाषा का उपयोग करने की सलाह दी और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है और उन्होंने किसानों के मुद्दे, बिजली और खाद की कमी पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। कश्मीर में धारा 370 पर अपनी राय रखते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के पक्ष में है और भाजपा नेताओं से भी मर्यादित भाषा का उपयोग करने की अपील की।
राजस्थान के इस उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।
रिपोर्ट - प्रियदर्शन वैष्णव