ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले शुरु हुई 'तू-तू मैं-मैं', जानिए गौतम गंभीर की किस बात पर खुश हो गए भारतीय फैंस!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से ही क्रिकेट जगत के लिए रोमांचक रही है। उस पर मौका जब टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ा हो, तो रोमांच और बढ़ जाता है। सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने टीम इंडिया के धुरंधरों पर निशाना साधा है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने इसका करारा जवाब भी दिया है।
टीम इंडिया को लेकर इन दिनों जो खबरें सामने आ रही हैं, वो ड्रेसिंग रुम के माहौल का नकारात्मक होने का अंदेशा जाहिर कर रही हैं। टीम इंडिया की घरेलू सीरीज हार, फिर हेड कोच गौतम गंभीर पर उठे सवाल, उस पर टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बेहद महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इस्तकबाल....क्रिकेट पंडितों का कहना है कि इस सीरीज से पहले इस तरह का माहौल खिलाड़ियों पर दबाव बना सकता है। उस पर भारतीय टीम को पैनी नजर से देखने वाले रिकी पॉन्टिंग ने विराट और रोहित का लेकर बड़ी बात कह दी है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले शुरु हुई बयानबाजी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से ही क्रिकेट जगत के लिए रोमांचक रही है। उस पर मौका जब टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ा हो, तो रोमांच और बढ़ जाता है। सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने टीम इंडिया के धुरंधरों पर निशाना साधा है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने इसका करारा जवाब भी दिया है।
दरअसल, रिकी पॉन्टिंग ने विराट कोहली पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि विराट ने पिछले 5 सालों में सिर्फ 2 शतक लगाए हैं। कोई और खिलाड़ी होता तो ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम में बना नहीं रह सकता था। जिस पर जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट तक सीमित रहने की नसीहत दी है। गौतम गंभीर ने कहा कि रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय क्रिकेट के लिए किया क्या है? वो ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में सोचें वही बेहतर है। उन्हें विराट या रोहित के बारे में फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
विराट और रोहित के पक्ष में बोलकर गौतम ने जीता दिल
गौतम गंभीर को लेकर विवाद की खबरों से फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे थे, लेकिन रिकी पॉन्टिंग को दिए जवाब के चलते फैंस काफी खुश हैं। सिर्फ ये ही नहीं गौतम ने आगे कहा कि विराट-रोहित ने काफी कुछ हासिल किया है। उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। वो अपने खेल को लेकर काफी फोकस हैं और लगातार कड़ी मेहनत करते हैं। आपको बता दें, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा।
गंभीर ने रोहित के पहले टेस्ट में न होने पर क्या कहा?
इसी के साथ ही सभी के जहन में उठ रहे रोहित शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसका फैसला सीरीज शुरू होने से पहले होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जसप्रीत टीम के उप-कप्तान वो हैं, रोहित के न होने पर वो कप्तानी करेंगे।