Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

'घायल शेर' नहीं 'बूढ़े शेरों' पर लगेगा करोड़ों का दांव, अंबानी का फैसला, बढ़ी किंग खान-काव्या मारन की टेंशन Exclusive...

IPL 2025 Mega Auction: टीम इंडिया के उस धाकड़ गेंदबाज, जो मैदान में उतरते ही बल्लेबाजों की ऐसी गिल्लियां बिखेरता है जिसे देखकर बड़े-ब़ड़े दिग्गज बल्लेबाज भी सरेंडर कर देते हैं, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यादव शेर उमेश यादव है, जिनकी गेंदबाजी के चर्चे आपने पहले बहुत सुने होंगे लेकिन इस बार नीता अंबानी उमेश यादव पर करोड़ों की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

'घायल शेर' नहीं 'बूढ़े शेरों' पर लगेगा करोड़ों का दांव, अंबानी का फैसला, बढ़ी किंग खान-काव्या मारन की टेंशन Exclusive...

IPL 2025 Mega Auction: वो कहते हैं न शेर भले ही बूढ़ा हो जाए लेकिन उसका रुतबा कभी कम नहीं होता है. ये बात IPL के उन खिलाड़ियों पर बिल्कुल सटीक बैठती है जो आते ही मैदान में मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. जिनके ऊपर फिर से एक बार मुंबई इंडियंस की मालिकन नीता अंबानी ने ऐसा दांव चलने की ठानी है जिसको लेकर अभी से काव्या मारन और शाहरुख खान टेंशन में आ गए है, उधर टीम इंडिया के खिलाड़ी कंगारुओं को रौंदने की प्लानिंग बनाने में लगे थे कि इधर IPL ऑक्शन से पहले ही नीता अंबानी घायल शेर ही नहीं बल्कि बूढ़े शेरों पर भी करोड़ों की बोली लगाने का फैसला कर लिया है.

जिसके आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज करते है सरेंडर

सबसे पहले नाम आता है टीम इंडिया के उस धाकड़ गेंदबाज, जो मैदान में उतरते ही बल्लेबाजों की ऐसी गिल्लियां बिखेरता है जिसे देखकर बड़े-ब़ड़े दिग्गज बल्लेबाज भी सरेंडर कर देते हैं, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि यादव शेर उमेश यादव है, जिनकी गेंदबाजी के चर्चे आपने पहले बहुत सुने होंगे लेकिन इस बार नीता अंबानी उमेश यादव पर करोड़ों की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है जिसके पीछे की बड़ी वजह भी है, दरअसल हाल ही में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बात को माना था का मुंबई इंडियंस में बल्लेबाजों की जबरदस्त फौज है,. वो अकेले दम पर मैच का रुख पलट देते हैं लेकिन गेंदबाजों में अभी कमी है जिसको लेकर नीता अंबानी इस बार उमेश यादव पर बड़ा दांव लगा सकती है कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि उमेश मुंबई के साथ जुड़कर अपनी धातक गेंदबाजी का लोहा फिर से मनवाएंगे. बता दें 37 साल के उमेश यादव का IPL में एक अच्छा खासा एक्सपीरिंयंस है, उमेश से 2010 में IPL में डेब्यू किया था, आंकड़ों को देखें तो उमेश ने अब तक 148 मैच में 144 विकेट झटके हैं, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है मुंबई इंडियंस IPL 2025 के ऑक्शन में उमेश यादव पर बड़ी बोली लग सकती है. 

ये भी पढ़ें ऑस्ट्रेलिया में नहीं किया Team India ने कमाल, तो गौतम गंभीर पर गिर सकती है BCCI के गुस्से की गाज

एक्सपीरियंस का दिखता है मैदान में जलवा

दूसरा नाम आता है मुंबई के ही धाकड़ गेंदबाद पीयूष गोयल, जो भले ही उम्रदराज खिलाड़ी है लेकिन उनका एक्सपीरियंस मैदान में साफ झलकता है. जिसके बाद ऐसा तय माना जा रहा है कि उन पर भी करोड़ों की बरसात कर नीता अंबानी उन्हें फिर से अपनी टीम में वापस ले आएंगी. आंकड़ों को देख पीयूष चावला IPL में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की हेकड़ी मैदान में एक झटके में निकल जाती है. बता दें 35 साल के पीयूष चावला 2008 से IPL खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 192 मैचों में 192 विेकेट लिए है. जबकि पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम है जिन्होंने सबसे ज्यादा IPl में विकेट लिए है. 

IPL 2023 में बनाए थे अकेले 730 रन

तीसरा नाम आता है RCB में रह चुके फॉफ डु प्लेसी का, जिन्हें इस बार RCB ने रिलीज कर दिया है. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि वो धोनी की टीम CSK के साथ मैदान में कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे. बता दें फॉफ डु प्लेसी एक ऐसे बल्लेबाज है जो मैदान में उतरते ही रनों की बारिश कर देते हैं, IPL 2020 में 449 रन बनाए थे. इतना ही नहीं 2023 में 730 रन डुप्लेसी ने अकेले टीम की ओर से ठोके थे. अगर टीम फाइल में पहुंचती तो वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज होते, खैर अब ये तय है कि वो धोनी की टीम में जाकर मैदान में अपना कमाल दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें कैच में बाधा बने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से नाराज हुए संजू तो भड़क उठे कप्तान सूर्या, फिर रवि बिश्नोई ने लिया बदला!

दिल्ली का दिल जीतने का रखता है दम

चौथा नाम है ऐसे खूंखार गेंदबाज का, जिसके नाम की दहशत भी बल्लेबाजों के चेहरे पर साफ दिखती है. क्योंकि ये खिलाड़ी आग के गोले से भी तेज गेंदबाजी करता है. जिसका नाम है ईशांत शर्मा, जिनकी गेंदबाजी का गुणगान खुद सचिन तेंदुलकर से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं. यहां तक की कई मर्तबा ईशान शर्मा ने अकेले दम पर मैच का रुख भी पलटा है. पेसर गेंदबाज ईशान किशन 2008 से IPL खेल रहे हैं. उनकी उम्र 36 साल है, आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक ईशान शर्मा 93 विकेट ले चुके है. लंबे समय से वो दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े है लेकिन इस बार वो किसी और टीम में जाकर अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे.

रिपोर्ट- ऋषभ कांत छाबड़ा