Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जिद पर अड़ा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, लेकिन आ गई फैसले की आखिरी तारीख!

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने गुरुवार से अपना कार्यभार संभाल लिया है। दावा किया जा रहा था कि जय शाह काम के पहले ही दिन इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। आईसीसी की वो मीटिंग जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला होना था, अब उसे 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जिद पर अड़ा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, लेकिन आ गई फैसले की आखिरी तारीख!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच बात बनती नहीं दिख रही है। गुरुवार को एक बार फिर से इस टुर्नामेंट को लेकर मीटिंग हुई थी। लेकिन बात नहीं बनी, जिससे बाद अब एक बार फिर से एक फाइनल डेट सामने आई है और कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर इस दिन फैसला आ जाएगा।

7 दिसंबर को होगा अंतिम फैसला!

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह ने गुरुवार से अपना कार्यभार संभाल लिया है। दावा किया जा रहा था कि जय शाह काम के पहले ही दिन इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। आईसीसी की वो मीटिंग जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला होना था, अब उसे 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। अब 7 दिसंबर को इस टूर्नामेंट पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर ने फिर दिया बेतुका बयान, बोले 'पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं विराट'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से हाइब्रिड मॉडल को सहमति देने की बात कर रहा है। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान भेजने के इंकार कर दिया गया है। जिसके बाद एशिया कप की तरह ही हाइब्रिड मॉडल में टुर्नामेंट होने की बात कही गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेकिन अब पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से शर्त रखी गई है कि अगर ये टुर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होता है, तो पाकिस्तान बोर्ड का रेवेन्यू बढ़ाया जाए और पाकिस्तान बोर्ड टीम को भारत खेलने के लिए नहीं भेजेगी। जिसके बाद से सभी को आगे की अपडेट का इंतजार है।

जय शाह बोले मुझे आईसीसी टीम से मिलकर हुई खुशी

जय शाह ने 5 दिसंबर को दुबई स्थित आईसीसी हेडक्वार्टर का दौरा कर स्टाफ और निदेशक मंडल से मुलाकात की। जय शाह ने कहा, ‘इस यात्रा ने आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक अमूल्य अवसर प्रदान किया, जहां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य को आकार देने के लिए प्रारंभिक रोडमैप और रणनीतियों पर चर्चा की। मुझे क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे हार्ड वर्क करने वाली समर्पित आईसीसी टीम से मिलकर भी बहुत खुशी हुई। ’