झुकेगा पाकिस्तान या छिनेगी मेजबानी? दुनिया एक बार फिर देखेगी BCCI क्यों है क्रिकेट जगत में तुरुप का इक्का!
बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को स्पष्ट शब्दों में बता दिया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। जिसके बाद एशिया कप की तरह ही ये टुर्नामेंट भी हाईब्रैड मॉडल में कराने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान बोर्ड मौजूदा समय तक इस बात को लेकर सहमत नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर महाजंग छिड़ी हुई है। बीसीसीआई की तरफ से रुख साफ करते हुए टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने की बात साफ कर दी गई है, तो पाकिस्तान बोर्ड द्वारा हाइब्रैड मॉडल खासतौर पर फाइनल पाकिस्तान में कराने की जिद करने की बात सामने आई है। लेकिन इस सब के बीच अब खबर से ही इस पूरे मामले में आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड को अल्टीमेटल दे दिया है, जोकि न मानने पर पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी जा सकती है, तो चलिए इस लेख में हम इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं...
पाकिस्तान बोर्ड चाहता है पूरी तरह मेजबानी
लंबे समय से चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा गरम है, पीसीबी द्वारा बीसीसीआई को मनाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान बोर्ड द्वारा आईसीसी और बीसीसीआई से मेजबानी को लेकर बात तो की गई है, साथ ही कई पाक दिग्गजों ने भी बीसीसीआई से पाकिस्तान में खेलने की गुजारिश की है। हाल ही में खबर आई थी कि पीसीबी ने बीसीसीआई से ये तक कहा है कि अगर टीम इंडिया चाहे तो हर मैच के बाद वापस भारत जा सकती है।
बीसीसीआई ने किया पाकिस्तान जाने से इंकार!
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को स्पष्ट शब्दों में बता दिया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। जिसके बाद एशिया कप की तरह ही ये टुर्नामेंट भी हाईब्रैड मॉडल में कराने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान बोर्ड मौजूदा समय तक इस बात को लेकर सहमत नहीं है।
आईसीसी ने भी मानी बीसीसीआई की बात!
चैंपियंस ट्रॉफी टुर्नामेंट को लेकर आईसीसी का रुख बीसीसीई के पक्ष में नजर आ रहा है। कारण भी साफ है कि दुनिया में क्रिकेट भले ही आईसीसी मैनेज करता हो, लेकिन बीसीसीआई क्रिकेट में तुरुप का इक्का है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय बोर्ड के लिए भले ही ये मुद्दा सीमा विवाद से जुड़ा हो, लेकिन आईसीसी क्रिकेट में सबसे बड़े रेवेन्यू सोर्स को नाराज नहीं कर सकता है। आपको बता दें, भारतीय टीम ने साल 2008 में हुए मुंबई बम धमाके बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। अब भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले आईसीसी टुर्नामेंट में ही होते हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के लिए बैन हैं। हालांकि बीते साल जब आईसीसी वनडे विश्वकप भारत में हुआ था, तो पाकिस्तान टीम भारत आई थी।