पाकिस्तान क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 'आत्मघाती' धमाका, 14 सैनिकों समेत 24 की मौत, 40 घायल!
Bomb Blast At Quetta Railway Station: एसएसपी मोहम्मद बलूच ने कहा था कि ये घटना “आत्मघाती धमाके जैसी लग रही है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
Bomb Blast At Quetta Railway Station: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जोरदार धमाका हुआ है। पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन के अंदर धमाका हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 14 सैनिकों सहित 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ये आत्मघाती हमला मालूम दे रहा है।
पाकिस्तान में धमाला, 24 लोगों की मौत
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, धमाके की शुरुआत रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी
बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता (BLA) ने कहा, “हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। आज सुबह, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट पर फिदायीन हमला किया गया, जब वो इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। हमले को बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया। जल्द ही मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी.”
ये भी पढ़ें America Election: इतिहास बदलेंगे डोनाल्ड ट्रंप ! जंग की दुनिया में ये होगा अगला कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इस बयान से पहले एसएसपी मोहम्मद बलूच ने कहा था कि ये घटना “आत्मघाती धमाके जैसी लग रही है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। इससे पहले, ईधी बचाव सेवा के प्रमुख जीशान ने कहा कि विस्फोट “रेलवे स्टेशन के अंदर एक प्लेटफॉर्म पर हुआ।” घटना के बाद अस्पतालों में इमरजेंसी शुरु कर दी है। वहीं घटना के वीडियो और फोटो देखकर लोगों का दिल दहल गया है।