Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

IND Vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले शमी की वापसी पर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या ऑस्ट्रेलिया जाएंगे शमी?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। बीते साल विश्वकप के दौरान शमी के टखने में चोट लगी थी।

IND Vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले शमी की वापसी पर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या ऑस्ट्रेलिया जाएंगे शमी?

गाबा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरु होने वाला है। एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होने वाले बदलाव पर सभी की नजर रहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी का बोलबाला देखने के बाद मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की अपडेट को भी काफी तवज्जों दी जा रही है। लेकिन अब एक रिपोर्ट द्वारा खुलासा किया गया है कि मोहम्मद शमी खुद ऑस्ट्रेलिया जाने के इच्छुक नहीं हैं, इसका कारण क्या है चलिए समझते हैं...

चोट के बाद शमी ने की वापसी!

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। बीते साल विश्वकप के दौरान शमी के टखने में चोट लगी थी। जिसके कारण शमी पिछले एक साल से बाहर चल रहे हैं। इसकी सर्जरी के बाद लंबे वक्त तक रिहैबिलिटेशन से गुजरे शमी को फिर घुटने में सूजन की परेशानी से जूझना पड़ा है। लेकिन पिछले महीने शमी ने रणजी ट्रॉफी और फिर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से वापसी की।

ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना चाहते हैं शमी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी के घुटने की सूजन बार-बार आ रही है और जा रही है। जिसके चलते एनसीए शमी को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र ने दावा किया है कि खुद शमी अपनी फिटनेस को लेकर आश्वस्त नहीं हैं और वो ये बात मान रहे हैं कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में लगातार बॉलिंग का भार वो उठा नहीं पाएंगे। इसलिए शमी अभी घरेलू क्रिकेट में ही और वक्त बिताना चाहते हैं।