गरीबों का खून, टैक्स चोरी की बात.... गैंगस्टर ने फिर दिखाई 'हिमाकत', गोगामेड़ी केस से है ये कनेक्शन !
एक बार फिर से राजस्थान का रहने वाला गैंगस्टर चर्चा में है. इस बार चंडीगढ़ और गुरुग्राम में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली है और फेसबुक पर पोस्ट कर बड़ी बात कही है, जिसने आलाधिकारियों की टेंशन को बढ़ा दिया है.
5 दिसंबर 2023, वो तारीख जब राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस वक्त सनसनी मच गई थी जब गोगामेड़ी हत्या को अंजाम दिया गया, जिसमें बदमाशों ने राजस्थान के बड़े कद्दावर नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार कर दिया, इस दौरान बदमाशों ने करीब 17 गोलियां सुखदेव सिंह पर चलाई, जिसकी जिम्मेदारी देश के फेमस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली जो विदेश में रहकर अपना गिरोह संचालित करता है, अब फिर से एक बार रोहित गोदारा सुर्खियों में है क्योंकि इस बार रोहित गोदारा ने गुरूग्राम में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, जिसने अधिकारियों की रातों की नींद उड़ा दी है
चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में करवाए धमाके
दरअसल गुरूग्राम के सेक्टर 29 में 10 दिसंबर को नाइट क्लब के बाहर दो धमाके हुए. जिसने सबको हिलाकर रख दिया,क्योंकि ब्लास्ट का पैटर्न वैसा ही था जैसे चंडीगढ़ के क्लब के बाहर हुआ था. इस घटना का CCTV भी सामने आया था. बता दें ब्लास्ट से क्लब का बोर्ड टूट गया और साथ ही पास में खड़ी स्कूटी भी जलकर खाक हो गई थी. लेकिन ये ब्लास्ट किसने करवाया था ये अब तक नहीं पता था लेकिन अब रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली है, जबकि पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
गरीबों का खून चूसने की कही पोस्ट में बात
बता दें रोहित गोदारा ने पोस्ट करते हुए लिखा है, राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा बीकानेर गोल्डी बरार जो कुछ दिन पहले चंडीगढ़ एवं अभी दो दिन पहले गुड़गांव सेक्टर 29 में दो क्लब के बाहर धमाके हुए हैं, वो हमने करवाए है. जो जुआ सटोरिये बुकी हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो डेली करोड़ों रुपये कमा रहे है. इन सबको टैक्स देना पड़ेगा. यह तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो है.
इससे भी बड़ा धमाका कर सकते है, जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे. इसे हमारी चेतावनी मत समझना जो बोलते है वो करते हैं, जो गरीबों का खून चूसते है और देश का टैक्स चोरी करके दो नंबर से करोड़ों रुपये कमाते हैं उन सबको भुगतान करना पड़ेगा. पोस्ट सामने आते ही अधिकारियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें छा गई है, हालांकि पोस्ट के पीछे की हकीकत क्या है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है लेकिन अभी तक कुछ भी सामने सही से नहीं आ पाया है.
रेड कॉर्नर नोटिस के बाद भी रोहित पकड़ से फरार
मीडिया में आई खबरों की मानें तो मूल रूप से रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है, जो 2010 में क्राइम वर्ल्ड की दुनिया में आया और अब तक करीब 32 बड़े मामलों में वांछित है, गोगामेड़ी हत्याकांड से पहले राजस्थान के दो व्यापारियों से करोड़ों रुपयों की रंगदारी मांगी थी. बताया जाता है कि इन दिनों रोहित गोदारा अमेरिका में छिपा हुआ है जहां से वो काले कारनामों को अंजाम दे रहा है, ऐसा नहीं की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, सरकार ने पिछले साल दिसंबर में गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. माना जाता है कि विश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के साथ मिलकर रोहित गोदारा क्राइम वर्ल्ड में अपनी बादशाहत को बढ़ा रहा है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम चर्चा में आया था.