IND Vs AUS: गिरते विकेट्स के बीच बर्थडे ब्वॉय जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने 2024 में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 50 विकेट पूरे कर लिए। ये पहला मौका है जब उन्होंने एक साल में 50 टेस्ट विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी को 45 ओवर तक भी नहीं ले जा सकी। भारतीय टीम 180 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया फील्डिंग के लिए उतरी और बर्थडे ब्वॉय जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट निकाला और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
बुमराह ने बर्थडे के दिन रचा इतिहास
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी करते हुए यादगार जीत दिलाई थी। अब एडिलेड टेस्ट में भी टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और इसके साथ ही एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया। बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।
जानिए क्यों खास है बुमराह का इतिहास
जसप्रीत बुमराह एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने 2024 में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 50 विकेट पूरे कर लिए। ये पहला मौका है जब उन्होंने एक साल में 50 टेस्ट विकेट लिए हैं। उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया था। उनके पहले कपिल देव ने 1979 में 74 विकेट और 1983 में 75 विकेट हासिल किए थे। वहीं जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट झटके थे। बुमराह का 50 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इसलिए खास है क्योंकि बुमराह का औसत 15.14 है।
मिशेल स्टार्क के 6 विकेट से धाराशाई हुई टीम इंडिया
एडिलेड में शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। टीम इंडिया ने इस मैच में भी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से टीम इंडिया को दिन में तारे दिखा दिए और पूरी टीम को 180 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके।