Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

आंखों में आंसू लिए D Gukesh का 10 साल बाद पूरा हुआ सपना, सचिन तेंदुलकर से मिला अब ये बड़ा कनेक्शन !

गुकेश ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के बाद कहा कि वो पिछले 10 सालों से इस खिताब का सपना देख रहे थे।

आंखों में आंसू लिए D Gukesh का 10 साल बाद पूरा हुआ सपना, सचिन तेंदुलकर से मिला अब ये बड़ा कनेक्शन !

सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में भारत के डी गुकेश ने चीन के डिन लिरेन को हराकर इतिहास रचा। ये जीत सिर्फ गुकेश के लिए नहीं, बल्कि भारतीय चेस के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई। हालांकि, इस सफलता के पीछे एक और अहम नाम है — पैडी अप्टन। पैडी, जो एक प्रसिद्ध मेंटल और कंडिशनिंग कोच हैं, गुकेश के इस सफर में महत्वपूर्ण सहायक बने।

क्रिकेट और हॉकी की दुनिया में मशहूर पैडी अप्टन

पैडी अप्टन का नाम पहले क्रिकेट और हॉकी की दुनिया में मशहूर था। 2011 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता, तो पैडी अप्टन ने टीम इंडिया के मेंटल कंडिशनिंग कोच के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को भी मानसिक रूप से सशक्त बनाने में योगदान दिया, जिसके चलते टीम ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

गुकेश ने की पैडी अप्टन की तारीफ

चेस ओलंपियाड 2023 के दौरान, जब गुकेश की टीम ने भारत के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल की, तो पैडी अप्टन ने उनका मानसिक मार्गदर्शन किया। गुकेश ने खुद कहा कि पैडी की ट्रेनिंग ने उन्हें न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाया। पैडी अप्टन के साथ काम करने के बाद गुकेश की आक्रामक शैली और आत्मविश्वास में काफी वृद्धि हुई

गुकेश ने अपनी जीत के बाद कही डियो की बात

गुकेश ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के बाद कहा कि वो पिछले 10 सालों से इस खिताब का सपना देख रहे थे और अब ये सपना सच हो गया। पैडी अप्टन की मदद से यह सपना हकीकत में बदला। ये कहानी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन महान कोचों की भी है जो खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर सशक्त बना कर उन्हें जीत की राह पर ले जाते हैं।