सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हादसे में घायल ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत
बीत बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में जा रही गाड़ी सामने से आ रही अनियंत्रित गाड़ी से टकराई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और सड़क में तैनात ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
राजस्थान में बीते बुधवार को एक सड़क हादसे में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी। सीएम के काफिले की एक गाड़ी सामने से गलत साइड से आ रही टैक्सी से टक्करा गई थी। इस हादसे में उस टैक्सी में सवार दो लोगों के अलावा अन्य पांच लोग भी घायल हो गए थे। उनके काफिले का एक्सीडेंट अक्षय पात्र सड़क पर हुआ था।
सीएम भजनलाल शर्मा ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे में घायल लोगों को मुख्यमंत्री ने खुद महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया और उनका इलाज करवाया। सीएम के काफिले की गाड़ी के साथ हुए हादसे में तीन अन्य वाहन भी टकराए थे, जिसमें गाड़ी में सवार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दो राहगीर भी घायल हो गए थे। इस हादसे से कुछ समय पहले ही ठीक इसी रास्ते से उपराष्ट्रपति का काफिला भी निकला था।
घायल ASI की इलाज के दौरान मौत
सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ हुए हादसे में घायल ASI सुरेन्द्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसे में ASI सुरेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई थी, उनका इलाज जीवन रेखा अस्पताल में चल रहा था। उनके सिर पर चोट लगने के कारण रिवाइव नहीं कर पाए और उनको वेंटिलेटर पर कई बार सीपीआर दिया गया था। उनकी मौत की खबर मिलते ही कई बड़े अधिकारी जीवन रेखा अस्पताल पहुंच गए थे।
हादसे पर उठ रहे कई सवाल
इस हादसे पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और कई जानकारियां भी सामने आई हैं। ये दुर्घटना जिस जगह में हुई वहां का सीसीटीवी खराब था, जिससे इस हादसे की कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। तो वहीं जिस गाड़ी से सीएम के काफिले की गाड़ी टकराई है उसके ड्राइवर के पास से यूएई का कार्ड मिला है, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में सबसे आगे ACP ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी थी जो कि सामने से आ रही अनियंत्रित अर्टिगा टैक्सी से टकरा गई। इस हादसे को देख कर वहां पर तैनात ट्रैफिक ASI सुरेंद्र सिंह अर्टिगा के पीछे दौड़े और पीछे से आ रही काफिले की गाड़ी के चपेट में आ गए। इस एक्सीडेंट में उनके सिर में काफी चोट आई और फिर उनको सीएम खुद जीवन रेखा हॉस्पिटल ले गए।