राजभवन में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से की मुलाकात, नवाचारों की हुई सराहना
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से राजभवन में मुलाकात कर "हिन्दू विजय युग प्रर्वतक" पुस्तक भेंट की। राज्यपाल ने विधानसभा के नवाचारों की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव मांगे।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान श्री देवनानी ने राज्यपाल को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने छत्रपति शिवाजी के अद्वितीय कौशल और वीरता पर आधारित श्री हो. वे. शेषाद्री की पुस्तक "हिन्दू विजय युग प्रर्वतक" भी राज्यपाल को भेंट की।
ये भी पढ़े- राजस्थान में सामने आया अजीबोगरीब मामला, लपेटे में आए पूर्व अधिकारी, SOG ने किया गिरफ्तार, जानें एक क्लिक में
राज्यपाल ने विधानसभा की नवाचार पहल की सराहना की
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान विधानसभा की दैनन्दिनी 2024-25 का अवलोकन किया और नवाचारों की प्रशंसा की। उन्होंने इस प्रकाशन को देशभर के विधान मंडलों के लिए एक मिसाल बताया। राज्यपाल ने विशेष रूप से इस बात पर खुशी व्यक्त की कि दैनन्दिनी का प्रकाशन भारतीय नव वर्ष से शुरू किया गया है और उसमें महापुरुषों के चित्रों को शामिल करने की पहल की गई है। राज्यपाल ने कहा कि यह पहल नई पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगी।
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने जानकारी दी कि राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार दैनन्दिनी का प्रकाशन भारतीय वर्ष के अनुसार नव संवत्सर 2081 के माह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से किया गया है। इसके अलावा, दैनन्दिनी में महापुरुषों जैसे डॉ. भीमराव अंबेडकर, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी, महर्षि दयानंद सरस्वती, मीरा बाई, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, महावीर स्वामी और चंद्रशेखर आजाद के चित्रों का समावेश किया गया है।
विधानसभा में नवाचारों पर चर्चा
स्पीकर देवनानी ने राज्यपाल को विधानसभा में किए गए विभिन्न नवाचारों की पुस्तिका भी भेंट की। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा में आमजन के प्रवेश के लिए "विधानसभा जनदर्शन," सदन को पेपरलेस बनाने के लिए "ई-विधानसभा," सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, और सदन में लंच ब्रेक जैसी पहलें की गई हैं।
विश्वविद्यालयों के नवाचारों पर विशेष चर्चा
राज्यपाल बागडे ने श्री देवनानी से राज्य के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से तकनीकी विश्वविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले नवाचारों पर सुझाव मांगे और इनके कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श किया। राज्यपाल ने उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए विधानसभा की इन पहलों को महत्वपूर्ण बताया।