Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: भीलवाड़ा में तनाव ! आमने-सामने आए दो समुदाय, गाड़ियां जलाई, क्या है पूरा मामला पढ़ें यहां

 भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव के चलते एक पार्षद के पति पर जानलेवा हमला हुआ, जिसके बाद तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और स्थिति पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।

Rajasthan News: भीलवाड़ा में तनाव ! आमने-सामने आए दो समुदाय, गाड़ियां जलाई, क्या है पूरा मामला पढ़ें यहां

खबर राजस्थान के भीलवाड़ से है। जहां एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन आई। बीतेी रात एक पार्षद के पति पर जानलेवा हमला किया। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मामला इतना बिगड़ गया कि घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने पत्थरबाजी के सात एंबुलेंस सहित तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने स्थिति संभाल ही है। 

ये भी पढ़ें- सिरोही में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से 5 की मौत और 1 घायल

आखिर क्या है पूरा मामला ?

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र में पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र हाड़ा का चाय की दुकान के बाहर पटाखे फोड़ने को लेकर कुछ लोगों से विवाद दिया था। ये सभी विशेष समुदाय से थे। बहस के दौरान विशेष समुदाय के एक शख्स ने चाकू से हमला बोल दिया। जिससे तीन लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती में कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अन्य लोगों की तलाश जारी है। 

हिंदू संगठनों ने किया विरोध

जैसे ही ये खबर हिंदू संगठनों को पता लगी उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया और कई लोग  मंगला चौक में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान कुछ संगठनों ने दूसरे पक्ष की गली में घुसने का प्रयास किया हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी तरह रोक दिया। हिंदू संगठन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे कि इसी बीच र कुछ लोगों ने वहां खड़ी तीन कारों और एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया। मामला बिगड़ने पर आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। वहीं, दीपावली के त्यौहार के बीच हुए तनाव से पुलिस सतर्क हो गई है और शहरभर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है