दुर्गा पूजा की खूबसूरत झलकियों के बीच रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी की गपशप हुई वायरल
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज बढ़-चढ़कर दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लेते रहे है। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर माता का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। जहां रणबीर को रानी मुखर्जी से बातचीत करते देखा जा सकता है। दोनों का ये दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो देख फिल्म 'सावरिया' के दिनों की याद दिलाएगा।
बॉलीवुड एक्टर ने साल 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। आज रणबीर कपूर दिग्गज एक्टर्स में गिने जाने लगे हैं। तभी वो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फिल्म रामायण कही जा रहे फिल्म में श्रीराम का रोल प्ले कर रहे हैं। खैर, इन सब के बीच रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों को फिल्म सांवरिया की याद आ गई।
रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी की गपशप
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज बढ़-चढ़कर दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लेते रहे है। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर माता का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। जहां रणबीर को रानी मुखर्जी से बातचीत करते देखा जा सकता है। दोनों का ये दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो देख फिल्म 'सावरिया' के दिनों की याद दिलाएगा।
वीडियो क्रेडिट- Viral Bhayani
रणबीर कपूर दुर्गा पूजा पंडाल में शिरकत के दौरान ग्रे शर्ट और व्हाइट पैंट पहने हुए शानदार लुक में नजर आए। रणबीर इस इवेंट में रानी मुखर्जी के साथ बैठे थे, जो पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में, रानी को रणबीर को प्यार से गाले लगाते हुए देखा जा सकता है। वहीं दोनों एक साथ पैपराजी को पोज दे रहे थे।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर और रानी की फिल्में
रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण के शूटिंग में व्यस्त हैं। वो संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग भी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल उनके साथ हैं। वहीं, रानी मुखर्जी भी वाईआरएफ के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं। वो जल्द ही 'मर्दानी 3' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।