Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट में इन्हें मिलेगी एंट्री, फर्जी टिकट वाले की यूं होगी पहचान

Diljit Dosanjh Jaipur concert: दिलजीत दोसांझ का जयपुर कॉन्सर्ट 3 नवंबर को जेईसीसी सीतापुरा में! फर्जी टिकटों से सावधान रहें, केवल अधिकृत टिकट मान्य। पुलिस की सलाह और कार्यक्रम की सभी जानकारी यहां

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ के जयपुर कॉन्सर्ट में इन्हें मिलेगी एंट्री, फर्जी टिकट वाले की यूं होगी पहचान

खबर राजस्थान से है। जहां पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह दौसांझा का म्यूजिक कॉन्सर्ट जयपुर में होना है। तीन नवंबर को सीतापुर के जेईसीसी मैदान में होने वाले इस कॉन्सर्ट का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। वहीं, दिलजीत भी इवेंट के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने यहां कई शानदार डेस्टिनेशन को विजिट किया है। ऐसे में अगर आप भी कॉन्सर्ट देखने जा रहे हैं तो इन चीजों को ध्यान में रखें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

ये भी पढ़ें-

टिकट को लेकर रहे सतर्क

दिलतीज दोसांज के म्यूजिक कॉंसर्ट को लेकर पुलिस ने साफ किया है कि एंट्री केवल सही टिकट वालों को मिलेगी। कई वेबसाइट और लोगों द्वारा कॉंसर्ट के फर्जी टिकट और पास बेचे गए हैं। इन लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, जिनके पास जैमटो लाइव व स्कॉप एंटरटेनमेंट के पास और टिकट होंगे उन्हें ही एंट्री दी जाएगी। इससे इतर पुलिस का कहना है,अगर किसी के टिकट के नाम पर धोखाधड़ी की गई हो तो वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। 

फैंस को कॉन्सर्ट का इंतजार

गौरतलब है,जयपुर में दिलजीत का होने वाला कॉन्सर्ट विवादों में रहा था। जब  कुछ लोगों ने फर्जी टिकट के आड़ में कई लोगों को चूना लगाकर लाखों कमाए थे। मामला बढ़ने पर ईडी एक्टिव हुई और कई शहरों में दबिश दी गई। जांच में सामने आया कि लोगों को कॉन्सर्ट टिकट के नाम पर फर्जी टिकट बेचे गए हैं जिसके बाद आशंका थी की जयपुर में होने वाला कॉन्सर्ट कीं कैंसिल न हो जाए। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी। 

पुलिस को करनी होगी कड़ी मशक्कत

इससे इतर सीतपुरा के JCC मैदान में हो रहे इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में लाखों फैंस पहुंचने की उम्मीद है हालांकि ग्राउंड की क्षमता केवल 16-20 हजर है। ऐसे में दिलजीत के कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। वहीं, कानून व्यवस्था के साथ शो को शांतिपूर्ण कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।