Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कंगना की इमरजेंसी को छाटने के लिए मेकर्स की हामी, जानिए अब कब रिलीज होगी फिल्म!

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज सेंसर सर्टिफिकेट की वजह से अटकी हुई है। Central Board of Film यानी कि सीबीएफसी की तरफ से बताए गए कट्स को हटाने के लिए कहा गया है। अब मेकर्स भी फिल्म में कट लगाने को राजी हो गए हैं। कट्स लगने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। 

कंगना की इमरजेंसी को छाटने के लिए मेकर्स की हामी, जानिए अब कब रिलीज होगी फिल्म!

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हाल ही में नेता बनीं कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पिछले काफी समय से रिलीज के लिए अटकी हुई है। फिल्म को अपने शेड्यूल समय 6 सितंबर को रिलीज होना था। लेकिन कई विवादों और सीन की वजह से फिल्म रिलीज अटकी हुई है। अब फिल्म की काट छांट को लेकर नदी खबर सामने आई है। 

CBFC में फिल्म के लिए क्या कहा?

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज सेंसर सर्टिफिकेट की वजह से अटकी हुई है। Central Board of Film यानी कि सीबीएफसी की तरफ से बताए गए कट्स को हटाने के लिए कहा गया है। अब मेकर्स भी फिल्म में कट लगाने को राजी हो गए हैं। कट्स लगने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। 

ये भी पढ़ें

फिल्म लगेंगे 13 कट

बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के को-मेकर्स जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वे इन बदलावों पर सहमत हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 13 बदलाव करने की बात कही है। ‘इमरजेंसी’ के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका प्रोडक्शन ने अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीएफसी की तरफ से बताए गए सभी बदलावों का पालन करने के लिए दो सप्ताह की आवश्यकता होगी, यानी फिल्म इस महीने के अंत तक रिलीज हो सकती है। बाकी जो भी मेकर्स डिसाइड करें।

अब सिनेमाघरों कब आएगी कंगना की फिल्म?

जैसा की हमने आपको बताया कि मेकर्स अब कट लगाने के लिए तैयार हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि अब सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट के साथ पास कर देगा और फिर उसके बाद फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। फिल्म को लेकर कानूनी विवाद इसके ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से शुरू हुआ है। फिल्म को लेकर सिख समुदाय का दावा है कि इसमें सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है। ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को रोकने के लिए सिख समुदाय के लोगों ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। आपको बता दें, फिल्म को लेकर बढ़ते तनाव की वजह से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट रोक दिया था।