धोनी का कैमियो या सिर्फ अफवाह? थलपति विजय की फिल्म 'GOAT' पर बड़ा खुलासा
थलपति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है और फैन्स इसके लिए बेताब हैं। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन किया है, पहले ही दिन 11 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म में धोनी के कैमियो करने की अफवाहों का अंत हो गया है। निर्देशक वेंकट प्रभु ने पुष्टि की कि धोनी फिल्म में नहीं हैं।
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फैन्स इसके लिए एक्साइटेड हैं। यहां तक रिलीज से पहले ही थलपति विजय की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई का सिलसिला शुरू कर दिया है। 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' एडवांस बुकिंग में बेहतरीन परफॉर्म कर रही है। बता दें, कई रिपोर्ट्स दावा कर चुकी हैं कि इस फिल्म में कैप्टन कूल यानी एमसएस धोनी कैमियो रोल करते नजर आएंगे। कई दिनों उड़ रही इन अफवाहों पर अब विराम लग गया है।
ये भी पढ़ें-
साउथ में MS Dhoni का तगड़ा फैनबेस
दरअसल, धोनी और विजय दोनों ही तमिलनाडु में बड़े सितारे माने जाते हैं। विजय जहां फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, वहीं धोनी की पॉपुलैरिटी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है। अफवाहें थीं कि धोनी विजय की फिल्म में स्पेशल कैमियो करते नजर आएं। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में भी विजय का एक शॉट क्रिकेट स्टेडियम में दिखाया गया, जिससे फैन्स की उम्मीदें और बढ़ गई थीं। हालांकि इस पर अब फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु का रिएक्शन सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि, फिल्म में धोनी का कोई कैमियो नहीं है। हालांकि, डायरेक्टर ने स्वीकार किया कि शुरुआत में फिल्म में धोनी के कैमियो की प्लानिंग की थी लेकिन कई कारणों के कारण ये हो नहीं पाया। कहा, फिल्म में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक क्रिकेट मैच दिखाया गया है, जिसमें दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों की झलकियां होंगी।
एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ रही GOAT
जब बात विजय थलापति की आती है तो उनके स्टारडम की आगे कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाती है। यहां उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए मेकर्स ने प्रमोशन का ज्यादा तामझाम नहीं किया है। उनका मानना है, लॉयल फैन्स विजय की फिल्म देखने जरूर पहुंगे। ये अनुमान सच होते भी दिख रहा है। लगातार एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। GOAT ने डवांस बुकिंग के पहले ही दिन 11 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ऊपर से इनमें ब्लॉक सीट शामिल नहीं है। अगर उन्हें भी जोड़ लिया जाए तो ये 14 करोड़ से भी ज्यादा होगा। केवल तमिल में ही फिल्म के 11 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक चुके हैं,जबकि हैदराबाद,आंध्र प्रधेश जैसे तेलुगू भाषित क्षेत्रों में फिल्म ने 7 लाख की कमाई की है। वहीं फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं इन आंकड़ों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।