Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sarfira Trailer: एक रुपए में उड़ान भरने का सपना दिखाएंगे अक्षय कुमार, ट्रेलर में साउथ स्टार सूर्या की झलक से मची खलबली

Sarfira Trailer: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म सरफिरा का दो मिनट 31 सेकेंड की ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के रिलीज होते ही मानो सोशल मीडिया पर बहार आ गई है। एक तरफ फैंस अक्षय कुमार और परेश रावल को एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ देखने के लिए उत्सुक हैं, तो दूसरी तरफ राधिका मदान और साउथ सुपरस्टार सूर्या की झलक देखकर भी लोग बेताब हो गए हैं।

Sarfira Trailer: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म सरफिरा का दो मिनट 31 सेकेंड की ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के रिलीज होते ही मानो सोशल मीडिया पर बहार आ गई है। एक तरफ फैंस अक्षय कुमार और परेश रावल को एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ देखने के लिए उत्सुक हैं, तो दूसरी तरफ राधिका मदान और साउथ सुपरस्टार सूर्या की झलक देखकर भी लोग बेताब हो गए हैं।

वीर म्हात्रे बन एक रुपए में हवाई सफर कराना चाहते हैं अक्षय!

जैसा कि ट्रेलर में हमने देखा कि सुधा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने वीर म्हात्रे नाम के एक ऐसे आम आदमी का किरदार निभाया है, जो जेब में 1 रुपये रखकर भी उड़ने का सपना देखता है और उसे पूरा कर दिखाता है, लेकिन ये रास्ता आसान नहीं। परेश रावल इस बार अक्षय के ऑपोजित नेगेटिव रोल में होंगे।

सरफिरा फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कर्ज में डूबे हुए वीर म्हात्रे अपनी जिंदगी में उड़ान भरने का सपना देखते हैं। कर्ज में डूबे हैं, पर पूरे गांव और आम आदमी के लिए प्लेन में सफर करने का रास्ता किफायती बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें साजिशों और संघर्षों से गुजरना पड़ता है, पर इस लड़ाई में राधिका मदान उनका साथ देती हैं।

अक्षय कुमार के नाम एक और रीमेक

आपको बता दें, ये फिल्म साउथ स्टार सूर्या की तमिल मूवी 'सोरारई पोटरु' की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन सुधा ने ही किया है। सूर्या की फिल्म भी हिंदी डब में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास अहम रोल में हैं और सूर्या का कैमियो भी होगा। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो कम आय वाले लोगों के लिए किफायती एयरलाइन बनाने का लक्ष्य रखता है, लेकिन उसके कई दुश्मन इसमें बाधा डालने की कोशिश करते हैं। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।