Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

MP: विधायक से बने एक 'पानीपुरी' वाले...मंत्री जी बने पहले ग्राहक, जानें क्या है पूरा मामला

पूरे काफिले के साथ शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाले माधव चौक स्थित मधुरम मिष्ठान भंडार पहुंचे। यहां विधायक ने उन्हें अपने हाथों से पानीपुरी खिलाई।

MP: विधायक से बने एक 'पानीपुरी' वाले...मंत्री जी बने पहले ग्राहक, जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे। हालांकि उनका आने का कोई पूर्व कार्यक्रम नहीं था। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अचानक जिले का दरवाजा खटखटाया। मंत्री बुधवार रात करीब 2 बजे जिला अस्पताल पहुंचे और औचक निरीक्षण भी किया। अस्पताल में गंदगी देख वे नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद एएसपी को सफाई कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़िए-

गुरुवार की सुबह मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जिले के दौरे पर निकल गए। दिनभर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर के माधव चौक पर पानी टिक्की का लुत्फ उठाते नजर आए। खास बात यह रही कि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने मंत्री को अपने हाथों से पानी टिक्की खिलाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नाले से बहते पानी को देखकर माधव चौक पर रुक गए थे। यहां उन्होंने सीएमओ इशांक धाकड़ और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को बुलाकर कचरा साफ कराने और नाली की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी

इसके बाद वे पूरे काफिले के साथ शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाले माधव चौक स्थित मधुरम मिष्ठान भंडार पहुंचे। यहां विधायक ने उन्हें अपने हाथों से पानीपुरी खिलाई। वहां शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने उन्हें अपने हाथों से पानीपुरी खिलाई। पानीपुरी खिलाते समय विधायक यह भी कहते नजर आए कि तीन टिक्की से ज्यादा नहीं लूंगा। इसके बाद विधायक ने आलू छोले टिक्की भी बनाकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपने हाथों से खिलाई।

इस दौरान पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, जनपद अध्यक्ष राजू बाथम ने भी मंत्री के साथ पानीपुरी और आलू टिक्की का आनंद लिया। यहां गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था। गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार के रूप में दिए जाने वाले लड्डू कई महीनों से नहीं दिए गए। इसके बदले में मिलने वाली रकम ठेकेदार गबन कर रहा था। इसे लेकर मंत्री ने मौके पर ही बीएमओ को फटकार लगाई। उन्होंने पोषण आहार वितरण करने वाले ठेकेदार दशरथ गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए।