Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से ऑलराउंडर केदार जाधव ने की संन्यास की घोषणा

ऑलराउंडर केदार जाधव के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरसल केदार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने अपने सन्यास की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से ऑलराउंडर केदार जाधव ने की संन्यास की घोषणा

ऑलराउंडर केदार जाधव के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरसल केदार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने अपने सन्यास की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. बता दें कि 39 वर्षीय केदार जाधव ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 8 फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वो चार मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 35 रन बना पाए थे. सीरीज में उन्हें दो मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था.

2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केदार जाधव ने 2014 में डेब्यू किया था. श्रीलंका के खिलाफ रांची में उन्होंने अपना पहला वनडे 16 नवंबर 2014 को खेला था. अपने करियर के 73 वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए थे. इन मैचों में जाधव ने 27 विकेट भी लिए थे. अंतरराष्ट्रीय टी20 में जाधव ने नौ मैचों में 123.23 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे.

IPL में भी रहा है लंबा सफर
केदार जाधव आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक खेले. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी के तौर पर भी खेला. सीएसके में धोनी की कप्तानी में जाधव ने शानदार प्रदर्शन किया. 95 मैचों में 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए और चार अर्धशतकीय पारियां खेलीं.