Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

'बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ पर लगाएंगे लगाम', ममता बनर्जी के खिलाफ अमित शाह ने भरी हुंकार

पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2026 के चुनाव में बीजेपी की सरकार आने पर यह समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भी तीखी आलोचना की।

'बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ पर लगाएंगे लगाम', ममता बनर्जी के खिलाफ अमित शाह ने भरी हुंकार

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है। भारत सबसे बड़ा बॉर्डर पाकिस्तान के साथ शेयर करता है। ऐसे में इस मुल्क से लगातार घुसपैठ जारी है। जिस पर अब गृहमंत्री अमित शाह की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ पर कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति तभी संभव है जब इसपर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अगर 2026 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार आती है तो अवैध घुसपैठ पर लगाम लगेगी और इसे पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें-

अमित शाह ने ममता बनर्जी को लिया आड़े हाथ

दरअसल, अमित शाह पेट्रापोल भूमि पोर्ट पर बने नये टर्मिनल-कार्गो गेट की उद्घाटन सेरेमनी में शरीक होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम क संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूण ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने टीएमसीको भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी घेरा और कहा कि जनता 2026 में बदलाव चाहती है। ताकि राज्य में शांति लायी जा सकते हैं। ममता सरकार के राज्य में पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में जल रहा है। इस दौरान बांग्लादेश से होने वाले अवैध घुसपैठ का जिक्र किया और कहा कि सरकार इस पूरी तरह से रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। जब बॉर्डर को लोग वैध तरीके से नहीं पार कर पाते है अवैध तरीके अपनाते हैं। जिससे देश की शांति भंग होती है। 

पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल 

अमित शाह यही नहीं रूके। उन्होंने ममता बनर्जी सरकर पर जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार-कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने के पीछे पश्चिम बंगाल का हाथ है। राज्य में शांति-विकास पर टीएमसी सरकार अड़चन बनी है। कहा कि मैं बंगाल की जनता से अनुरोध करना चाहता हूं कि 2026 में टीएमसी के जंगलराज को खत्म करते हुए राजनीतिक परिवर्तन लाये और पश्चिम बंगाल को सुरक्षित बनाएं। अगर प्रदेश में बीजेपी सरकारआती है तो बांग्लादेश की तरफ से होने वाले घुसपैठ पर सरकार बैन लगायेगी। ये बीजेपी का जनता से वादा है।