Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Badrinath Highway: जोशीमठ के पास हाईवे में भारी बोल्डर गिरने से हाईवे बंद, लगा लंबा जाम, देंखे वीडियो

Badrinath Highway: बद्रीनाथ हाइवे में जोशी मठ के पास भारी बारिश का वजह से भारी बोल्डर और मलवा गिरने को हाइवे बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से हाईवे के दोनों और गाड़ियों की कतार लग गई है.

This browser does not support the video element.

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही. जिस वजह से पहाड़ी रास्तों में भारी बोल्डर खिसकते हुए नीचे आ रहे है. मंगलावर की सुबह करीब 9 बजे बद्रीनाथ हाईवे में जोशीमठ के पास एक बड़ा बोल्डर और कुछ मलबा पहाड़ से खिसक कर नीचे आ गए. इस हादसे में किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन जोशीमठ से करीब 1 किलोमीटर पहले हाइवे में आने-जाना पूरी तरह रोक दिया गया. जिस वजह से हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. इससे पहले भी खराब मौसम में मलबा आने के कारण रविवार सुबह बाधित हुए बदरीनाथ हाईवे पर 34 घंटे बाद सोमवार शाम छह बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी.

प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के बीच सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर मौसम का रुख देखकर ही यात्रा करें. संबंधित जिला प्रशासन से जारी एडवाइजरी का जरूर पालन करें. सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कुमाऊं क्षेत्र में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते कुमाऊं का टनकपुर, खटीमा जलभराव से प्रभावित हुआ है. मौके पर अधिकारी और राहत बचाव की टीमें मौजूद हैं.