24 राज्यों में बीजेपी ने बनाए नए प्रभारी, राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी
24 राज्यों में बीजेपी ने अपने प्रभारी बदल दिए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार ये अटकलें लग रही थीं कि जल्द ही बीजेपी आलाकमान देश के कई राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों में बदलाव कर सकती है.
24 राज्यों में बीजेपी ने अपने प्रभारी बदल दिए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार ये अटकलें लग रही थीं कि जल्द ही बीजेपी आलाकमान देश के कई राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों में बदलाव कर सकती है.
ये भी पढें:
जिसके बाद आज 24 राज्यों ते प्रभारी बीजेपी ने बदल दिए हैं. बता दें कि आने वाले समय में देश में कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर यह बदलाव अहम माने जा रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है.
सतीश पुनिया को बड़ी जिम्मेदारी
राजस्थान में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि सतीश पूनिया 2023 में विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. हालांकि कुछ दिन पहले सतीश पूनिया ने दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी और अब सतीश पूनिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
सतीश पूनिया हरियाणा के प्रभारी बनाए गए
सतीश पूनिया को हरियाणा बीजेपी का प्रभारी बनाया गया. वहीं सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को हरियाणा का सह प्रभारी बनाया गया.