Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जम्मू-कश्मीर से राहुल गांधी की हुंकार, पीएम मोदी पर बोला हमला,कहा- नफऱत को फिर हराएगी मोहब्बत

जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से ज़मीन पर तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन के संकेत दिए और नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम देने की बात कही।

जम्मू-कश्मीर से राहुल गांधी की हुंकार, पीएम मोदी पर बोला हमला,कहा- नफऱत को फिर हराएगी मोहब्बत

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। चुनावों से पहले पार्टी के पक्ष में पूरी तरह से कांग्रेस जुटी हुई है। राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे भी जमीनी स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। वह लगातार कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर से बीजेपी पर राहुल हमलावर दिखें। उन्होंने कहा- मैं यहां की आवाम से मोहब्बत करता हूं। मेरा जम्मू-कश्मीर से दिल का पुराना रिश्ता है। कांग्रेस के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में निडरता के साथ काम किया गया है। उन्होंने आगामी चुनाव के लिए राजबाग इलाके में स्थित होटल रेडिसन कलेक्शन में बैठक की। जहां कई जिलों के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अध्यक्ष और नेता मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें-

'मोहब्बत से फिर हारेगी नफरत'

प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि-देश के प्रधानमंत्री पहले जम्मू-कश्मीर आते थे लेकिन अब यहां नहीं दिखाई देते। बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने मोहब्बत का पैगाम देते हुए देश बांटने वालों को करारा जवाब दिया। वहीं गठबंधन पर भी राहुल गांधी ने बड़ा इशारा किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल बोले, हम जम्मू-कश्मीर में गठबंधन करेंगे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होने देंगे। कांग्रेस देश में नफरत फैलाने वालो लोगों से देश की रक्षा करना चाहती है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को सालों से मिल रहे दर्द को खत्म करना कांग्रेस का लक्षय है। जिस डर में आप जीते हैं और जो जो कुछ सहना पड़ता है। कांग्रेस पार्टी उसे मिटानी चाहती है। आने वाले चुनावों में हम नफरत की दुकान मोहब्बत से बंद करेंगे। 

कब हैं जम्मू-कश्मीर में चुनाव ?

बता दें इलेक्शन कमीशन ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 18 सितंबर दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर होगा। वहीं परिणाम 4 अक्टूबर को आयेंगे। फिलहाल चुनाव की डेट सामने आते ही स्थानीय और नेशनल पार्टियों ने इलेक्शन के लिए मेगा प्लान बनाना शुरू कर दिया है।