हरियाणा में बहन के घर आए वृद्ध की, रेलवे प्लेटफॉर्म पर लाश मिलने से मची सनसनी
रविवार शाम को मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक अज्ञात व्यक्ति (56) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान ना होने के चलते शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया। पुलिस के अनुसार, धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजन की छानबीन कर रही है।
यमुनानगर। रविवार शाम को मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक अज्ञात व्यक्ति (56) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान ना होने के चलते शिनाख्त के लिए ट्रामा सेंटर के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया। पुलिस के अनुसार, धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजन की छानबीन कर रही है।
राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम को रेलवे स्टेशन से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान ना होने से शव को 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर में रखवा दिया गया है। मृतक का रंग सांवला , चेहरा लंबूतरा, ,पतला शरीर और कद 5'5 के करीब है। मृतक के गले पर लाल रंग की टी-शर्ट है। उसके गले में काला धागा है और कमर पर काले रंग की कैफ्री डाली हुई है।
जेब में मिली पर्ची से हुई शिनाख्त
अधिकारी ने बताया कि शव के जेब से मिली पर्ची पर लिखे फोन नंबर पर कॉल करके पूछताछ की गई। जिसके बाद वाट्सअप से फोटो भेजकर पता चला कि मृतक अपनी बहन के घर आया हुआ था। लेकिन रेलवे लाइन पार करते हुए उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम जयवीर सिंह था, जोकि मेरठ जिले के रहने वाले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाइट: राकेश कुमार (रेलवे पुलिस जांच अधिकारी)
रिपोर्ट: सुधीर पाल