Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Ashok Gehlot के ओएसडी से पूछताछ, खुलेंगे फोन टैपिंग के राज ! जानें कैसे पहुंचा सकता है नुकसान

राजस्थान में फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है! पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व ओसीडी लोकेश शर्मा से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी। जानिए फोन टैपिंग क्या है, इसकी सजा क्या है और कैसे पता करें कि आपका फोन टैप हो रहा है?

Ashok Gehlot के ओएसडी से पूछताछ, खुलेंगे फोन टैपिंग के राज ! जानें कैसे पहुंचा सकता है नुकसान

राजस्थान में एक बार फोन टैपिंग का मामाला गरमा गया है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओसीडी रहे लोकेश शर्मा से पूछताछ की जाएगी। 25 सितंबर को उन्हें दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया है,जबकि दूसरी ओर दिल्ली हाईकोर्ट ने 27 सितंबर तक मामले की सुनवाई टाल दी है। बता दें, 2023 अक्टूबर को लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर फोन टैपिंग जैसे गंभीर आरोप लगाये थे। अगर वह अपने बयान पर कायम रहते हैं तो उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बहरहाल, ये कोई पहली बार नहीं है, जब फोन टैपिंग चर्चा में है। राजनीति में अक्सर इससे जुड़े मामले सुनने को मिलते हैं। ऐसे में जानेंगे आखिर फोन टैपिंग क्या है, इसमें कितनी कानूनी सजा होती है और कैसे पता कर सकते हैं  फोट टैपिंग के बारे में-

आखिर क्या है  फोन टैपिंग

आम भाषा में फोन टैपिंग को समझा जाए तो दोनों लोगों के बीच हो रही बातचीत का किसी तीसरे शख्स तक पहुंचना फोन टैपिंग कहलाता है। जो टैपिंग या फिर लाइन बगिंग के नाम से भी जानी जाती है। ये फोन हैक करने का एक जरिया होता है, जिसके जरिए किसी भी कॉल को हैक किया जा सकता है और क्या बातचीत हो रही है, उसके बारे में भी पता लगाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां कैमरे और माइक्रोफोन को हैक करने की बात सामने आई है। 

ये भी पढ़ें-

भारत में अपराध फोन टैप करना?

देश में फोन टैपिंग अपराध की श्रेणी में आता है। पहले ऐसे मामले इंडियन टेलीग्राम एक्ट 1995 के अंतर्गत आते थे हालांकि 2023 में मोदी सरकार नया टेली कम्युनिकेशन बिल लेकर आई,जिसके अनुसार, फोन टैपिंग के मामलों में तीन साल तक की सजा हो सकती है,जबकि दो करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वैसे तो ये क्राइम है लेकिन भारत सरकार देश की सुरक्षा के मामले में इसकी इजाजत दे सकती है। 

कैसे पता करें फोन टैप हुआ है या नहीं?

वैसे तो फोन टैपिंग का पता लगाना मुश्किल हैं हालांकि आप कुछ साइन्स के जरिए इसका पता लगा सकते हैं। जैसे बातचीत के दौरान अजीब आवाज आना,अगर आपके साइड और सामने वाले की तरफ से कोई आवाज नहीं है तो ये फोन टैपिंग का संकेत हो सकता है। वहीं, बैटरी जल्द खत्म होना, डाटा खत्म होना, फोन चलने में दिक्कत आना फोन टैपिंग की तरफ इशारा करते हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर आप विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं।