'पांच करोड़ दो खत्म कर देंगे दुश्मनी', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने समलान खान को दिया ऑफर ? क्या है सच जानें
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ी सुरक्षा! मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे ही वैसे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एक खबर से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। भेजने ने वाले खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। पत्र में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा इसे बिल्कुल भी हल्के में मत लेना, वरना बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल सलमान खान का होगा। मैसेज में सलमान खान से पांच करोड़ की डिमांड की गई है। उसका कहना है अगर वह बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो पैसे दे दें।
ये भी पढ़ें-
एक्टिव हुई मुंबई पुलिस
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, ये मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा गया था। धमकी भरे मैसेज से आला-अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें, सलमान खान को ये धमकी उस वक्त मिली जब है, जब उनके करीबी और जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जिम्मेजारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
सलमान खान से क्यों लॉरेंस की दुश्मनी?
सलमान खान को दुश्मन मानता लॉरेंस है। 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था, जिससे बिश्नोई समाज नाराज है। 2018 में जब सलमान जोधपुर कोर्ट पहुंचे थे, तब लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें धमकी दी थी। इसी साल अप्रैल में उनके घर के बाहर कई राउंड फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। ये गैंग लंबे वक्त से सलमान खान को धमकी देता आया है। हालांकि बाबा सिद्दीकी की हत्या क बाद समलान को Y + सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है।