Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बांग्लादेश के जेलों से भागे खूंखार आतंकी, भारत के लिए बढ़ी मुसीबत, जानिए वजह

Terrorists escaped from Bangladesh jails: बांग्लादेश में लगातार हिंसा जारी है। इस बीच खबर है कि उत्तरी बांग्लादेश के शेरपुर जिले में, लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने जिला जेल में घुसकर 500 से ज्यादा कैदियों को छुड़ा लिया। जिसमें कई खुंखार आंतकवादी भी शामिल हैं।

बांग्लादेश के जेलों से भागे खूंखार आतंकी, भारत के लिए बढ़ी मुसीबत, जानिए वजह

Terrorists escaped from Bangladesh jails: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट ने देश को हिला कर रख दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दी है। सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने एक टेलीविजन संबोधन में घोषणा की कि सेना एक अंतरिम सरकार का गठन करेगी। जिसके बाद भारी बवाल मचा हुआ है।

भारत के लिए बड़ी मुसीबत

बांग्लादेश हिंसा में अब तक 135 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, उत्तरी बांग्लादेश के शेरपुर जिले में, लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने जिला जेल में घुसकर 500 से ज्यादा कैदियों को छुड़ा लिया। जिसमें कई खुंखार आंतकवादी भी शामिल हैं। प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के कई आतंकी भाग गए हैं। बता दें कि यह आतंकी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसके चलते भारत की टेंशन बढ़ गई है। भारत सरकार ने आदेश दिया है कि बीएसएफ सभी सीमाओं पर निगरानी रखे। इस बीच सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।

इस्लामी आतंकियों से भारत को बड़ा खतरा

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में जारी हिंसा के दौरान कई प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्य जेलों से भाग गए हैं। इनके भारत में प्रवेश करने की आशंका से एजेंसियां चौकन्ना हैं। ये आतंकी संगठन भारत बांग्लादेश के बीच सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय हैं। इस बात की आशंका है कि मौजूदा उथल-पुथल का फायदा उठाकर इन आतंकवादी संगठनों के सदस्य भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। जिसे लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।