Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ज्यादा कॉल-मैसेज करने वालों की अब खैर नहीं ! नया नियम लाने की तैयारी में TRAI

TRAI new guidelines for spam calls: ट्राई जल्द ही स्पैम कॉल्स और मैसेजेस पर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है, जिसमें 10 डिजिट वाले नंबर से होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल्स की जांच और फर्जी सिम कार्ड की पहचान शामिल है।

ज्यादा कॉल-मैसेज करने वालों की अब खैर नहीं !  नया नियम लाने की तैयारी में TRAI

अक्सर लोग स्पैम कॉल और मैजेस से परेशान रहते हैं। जिसे देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) जल्द ही इस पर सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, ट्राई ने कंसल्टेशन पेपर तैयार किया है, जहां एक दिन में 50 से ज्यादा कॉल-मैसेज भेजने वालों की जांच होगी। इसमें कहा गया है ये सभी कॉल्स टेलीमार्केटिंग से हो सकते हैं,जो आम लोगों को 10 डिजिट वाले नंबर से कॉल कर परेशान करते हैं। इस कदम से फर्जी कॉल को ब्लॉक करने में मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें-

14 लाख से ज्यादा सिम कार्ड की पहचान

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी से मार्च 2024 तक केवल तीन महीनों में 14 लाख ऐसे सिमों की पहचान की गई है जो हर रोज 50-1000 कॉल्स-मैसेज करते हैं। वहीं ट्राई का कहना है ये सिम कार्ड फर्जी मैसेज-कॉल का कारण भी हो सकते हैं। साथ ही 4 लाख ऐसे सिमों की पहचान की गई है जिससे हर रोज तकरीबन 50 से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार, साल 2022-23 में टेलीकॉम कंपनियों ने 60 हजर नंबरों को ब्लॉक किया गया है। 

TRAI ने साझा की जानकारी 

ट्राई का कहना है,टेलिकॉम कंपनियां अनलिमडेट कॉल्स और हर रोज 100 मैसेज का प्लैन ऑफर करती हैं। ऐसे में स्कैमर्स कई सारे सिम कार्ड के लिए प्रमोशनल कॉल्स-मैसेज कर लोगों को परेशन करते हैं। इन नंबरों की पहचान कर ब्लॉक करने की आवश्यकता है। बता दें,अभी तक 78 हजार से ज्यादा ऐसे नंबरों को पहचान की गई है। जिससे हर रोज करीब 100 से ज्यादा कॉल्स और मैसेज किये जाते हैं। दूसरी ओर टेलीकॉम कंपनियां मौजूदा वक्त में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ टैरिफ मैसेज प्लॉन ऑफर करती है। ट्राई का अनुमान है, ऐसे में अनरिजस्टर्ड 10 डिजिट मोबाइल नंबर से कॉर्मिशियल स्पैमर्स की पहचान करने में आसानी होगी।