Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: प्रभारी सचिव का जिला अस्पताल में औचक निरिक्षण, बाल-बाल बचे डॉक्टर, बैठक में दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर

प्रभारी सचिव ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार वे प्रभारी सचिव के रूप में जिला अस्पताल में जनरल वार्ड और आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करने गए थे जहां उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं। बेड की चादरें भी साफ पाई गईं।

Alwar News: प्रभारी सचिव का जिला अस्पताल में औचक निरिक्षण, बाल-बाल बचे डॉक्टर, बैठक में दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर

अलवर जिला अस्पताल पहुंचे प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति जांची और फिर डॉक्टरों की बैठक ली। कुल मिलाकर ज्यादातर डॉक्टर ड्यूटी पर मिले, लेकिन डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी जरूर दिखी। प्रभारी सचिव ने कहा कि वे इस बारे में सरकार स्तर पर बात करेंगे, ताकि यहां और पोस्टिंग की जा सके।

इसे भी पढ़िये - 

प्रभारी सचिव का जनरल और आईसीयू वार्ड का निरीक्षण

प्रभारी सचिव ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार वे प्रभारी सचिव के रूप में जिला अस्पताल में जनरल वार्ड और आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करने गए थे जहां उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं। बेड की चादरें भी साफ पाई गईं। इसके साथ ही पूरे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पर सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है।

इमरजेंसी मरीज का इलाज पहले, भले पर्ची देरी से कटे

इसके बाद डॉक्टर की उपस्थिति रजिस्टर भी जांची जिसमें 99% डॉक्टर उपस्थित मिले। इसके साथ ही प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला अस्पताल में बेड की कमी है जिसके बारे में पीएमओ डॉ सुनील चौहान ने जानकारी दी है जिसके बारे में वे उच्च स्तर पर बात करेंगे। जल्द ही इस समस्या का समाधान भी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पीएमओ डॉ सुनील चौहान को यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी गंभीर इमरजेंसी मरीज आए तो उसका तुरंत इलाज करवाएं, भले ही पर्ची देरी से कटे लेकिन मरीज का इलाज पहले किया जाए। प्रभारी सचिव ने कहा कि फिलहाल अस्पताल की स्थिति ठीक है लेकिन इसमें और सुधार की भी जरूरत है।

रिपोर्ट - सुधीर पाल