Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: पानी की मांग कर रहे लोगों ने जिला कलेक्टर की गाड़ी को घेरा

आसमान से बरसती आग से आमजन पीने के पानी के लिए  त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है. आज वार्ड नंबर 13 और मुंशी बाग का शिकारी पाड़ा के लोगों ने शहर के त्रिपोलिया मंदिर के चारों रास्तों पर जाम लगा दिया और शासन प्रशासन से पानी की मांग करने लगे. सड़क पर जाम के कारण वाहनों की चारों ओर लंबी लाइन लग गई. 

Alwar News: पानी की मांग कर रहे लोगों ने जिला कलेक्टर की गाड़ी को घेरा

आधा घंटे जाम के दौरान अलवर  जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता उस दरमियां पुरानी कलेक्ट्रेट से त्रिपोलिया की तरफ से होते हुए मिनी सचिवालय ऑफिस जा रहे थे. उस दौरान जाम लगने के कारण कलेक्टर की गाड़ी जाम में फंस गई. लोगों को पता चलते ही जिला कलेक्टर को गाड़ी से नीचे उतारा और पानी की समस्या से अवगत कराया.

 2 साल से पानी की समस्या से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं. एक-एक बूंद को भरने के लिए अलग-अलग मोहल्ले में जाना पड़ता है. जलदाय विभाग, एसडीम ऑफिस और जिला कलेक्टर कार्यालय को लगातार पत्राचार करने के बावजूद भी पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा.

वहीं रोड जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि 31 मई को जिला कलेक्टर, विधायक और मंत्री को लेटर दिया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. उसके बाद 4 जून को लेटर दिया. 7 जून को लेकर दिया. फिर भी कोई समाधान नहीं निकलने पर आज रोड जाम किया है. जलदाय विभाग और स्थानीय पार्षद टैंकर भेजकर जलापूर्ति तो करते हैं पर इसे मोहल्ले में मनमुटाव हो जाता है और लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. 10 जून को फिर से सभी अधिकारियों को लेटर दिया पर आश्वासन ही मिला. रोड जाम के दौरान जिला कलेक्टर से मिलकर पानी समाधान की मांग की जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया है.

वहीं स्थानीय निवासी गिरिराज प्रसाद ने बताया कि बोरिंग हो चुकी है, पर उसका मिलान नहीं किया जा रहा. जेईएन,एईएन से कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही. जिला कलेक्टर ने भी आश्वासन दिया है कि कल तक काम नहीं होने पर फिर से जाम लगाया जाएगा और उग्र आंदोलन होगा.

रिपोर्ट - सुधीर पाल