Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में गहराया पेय जल संकट, लोग अधीक्षण अभियंता से लगा रहे पानी की गुहार

अलवर, शहर में गर्मी के साथ पेयजल संकट भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं. आए दिन किसी ना किसी वार्ड के लोग अधीक्षण अभियंता से पानी की गुहार लगा रहे है.  

अलवर में गहराया पेय जल संकट, लोग अधीक्षण अभियंता से लगा रहे पानी की गुहार

शहर में गर्मी के साथ पेयजल संकट भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं. आए दिन किसी ना किसी वार्ड के लोग अधीक्षण अभियंता से पानी की गुहार लगा रहे है.  

जिले में बढ़ते पेयजल संकट के चलते आए दिन शहर के अलग-अलग वार्ड के लोग अधीक्षण अभियंता के सामने जाकर पानी की गुहार लग रहे हैं. बुधवार दोपहर वार्ड 48 और वार्ड 10 के सदस्य पार्षद को लेकर अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए अधीक्षक अभियंता कार्यालय पहुंचे. 

जहां वार्ड वासियों ने अधिकारियों को कहा कि उनके क्षेत्र में तीन महीना से पानी नहीं आ रहा है और जो पानी 10 से 15 मिनट आता है. वह गंदा पानी आ रहा है. बिना पानी के घर का कोई काम नहीं चलता है. इसलिए जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जाए. 

वार्ड नंबर 48 का पार्षद अजय पुनिया ने बताया कि विगत तीन महीने से इस वार्ड में पानी की समस्या चल रही है. इससे पहले भी अधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इस वार्ड में टंकी की सप्लाई बाधित हो रखी है. कर्मचारी रिटायर हुए हैं. तब से यहां कोई कर्मचारी नहीं लगाया गया. जो कर्मचारी लगा हुआ है. वह 11 बजे आता है व शाम को 4 खाना पूर्ति कर वापस चला जाता है. पूनिया ने आगे बताया कि आज अधिकारियों से बातचीत कर एक बार फिर से हमारी समस्या के बारे में अवगत कराया. यदि एक-दो दिन में समाधान हो जाए, तो ठीक है. नहीं तो जिला कलेक्टर का घेराव किया जाएगा.