Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में जैन मसाला फैक्ट्री पर छापा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जप्त की 250kg मिलावटी लाल मिर्च

अलवर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को पहली कार्रवाई में जैन मसाला फैक्ट्री पर मिलावट के संदेह में छापा मारा। जहां भारी मात्रा में पीसी लाल मिर्च को जप्त किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से मसाला बेचने वालों में हड़कंप मच गया।

This browser does not support the video element.

अलवर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को पहली कार्रवाई में जैन मसाला फैक्ट्री पर मिलावट के संदेह में छापा मारा। जहां भारी मात्रा में पीसी लाल मिर्च को जप्त किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से मसाला बेचने वालों में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य अधिकारी केशव गोयल ने बताया केडलगंज में जैन मसाला फैक्ट्री पर मिर्ची के सैंपल लिए हैं। जिसमें करीब 250 किलो लाल मिर्च सीज की। फैक्ट्री की जांच में मशीनों के माध्यम से मसाले पिसे जा रहे थे। वहीं, फैक्ट्री में मिली सामग्री के आधार पर अनुमान है कि मिर्च में मिलावट भी की जा रही थी, जिसके चलते टीम ने फैक्ट्री के मसालों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही है। टीम ने करीब 250 किलो मिर्च के नमूने लेकर फैक्ट्री परिसर के एक कमरे में सील कर दिए। मिर्च के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।

बाइट- इसभ कुमार गोयल

रिपोर्ट- सुधीर पाल