अलवर में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
अलवर, राजस्थान में 15 से ज्यादा शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर जा चुका हैं. तपती गर्मी से लोगों के बुरे हाल है. वहीं गर्मी के चलते बिमारियां भी बढ़ रही है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
राजस्थान में 15 से ज्यादा शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर जा चुका हैं. तपती गर्मी से लोगों के बुरे हाल है. वहीं गर्मी के चलते बिमारियां भी बढ़ रही है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
अलवर में भीषण गर्मी व हिट वेव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. गर्मी की चपेट में आने के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. जिनमे उल्टी, दस्त व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक हैं. सामान्यता दिन का तापमान 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. गर्म हवाओं के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. काफी संख्या में लोग बीमारी की चपेट में है. सेटेलाइट अस्पताल के ज्यादातर बेड भरे हुए हैं. अतिरिक्त बेड की व्यव्स्था की गई. अस्पताल में आने वाले मरीजों में बुखार, उल्टी-दस्त व डायरिया के मरीज अधिक है तेज धूप का असर आंखों में भी देखने को मिल रहा है. लोगो में एलर्जिक कंजक्टि वाइटिस व आंखों की जलन के शिकार हो रहे हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने से जांचें भी बढ़ गई हैं. सावधानी के तौर पर डॉक्टर ने तेज धूप में बाहर न निकलने जरूरत पड़ने पर छाता या कपड़ा ओढ़ ढककर निकलने, ताजा व घर का बना भोजन सहित ठंडे पेय पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी.