अलवर में मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों के सुपुर्द किया
अलवर, जिले के निकट गाजूकी पुलिया के नीचे कचरे के ढेर पर मिले शव की पहचान हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया है. परिवार वालों ने हत्या का आशंका जताई है.
बीते दिन अलवर के निकट गाजूकी पुलिया के नीचे कचरे के ढेर में अज्ञात शव मिला था. जिसकी पहचान शुक्रवार को नरेंद्र उर्फ बिल्लू (40) निवासी कटोरी वाला तिबारा के रूप में हुई है. नरेंद्र मजदूरी काम करता था. शव मिलने वाले दिन नरेंद्र घर से खाना लेकर काम के लिए निकाला था. लेकिन रात को नहीं लौटा. अगले दिन नरेंद्र का शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला. मृतक नरेंद्र के मुंह में घाव देखने को मिले है. जिसकी वजह से परिजनों ने हत्या आशंका जताई है. परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
मजदूरी का काम करता था नरेंद्र
मृतक नरेंद्र उर्फ बिल्लू कटोरी वाला तिबारा के आसपास के इलाके में मजदूरी का काम करता था. 22 मई को सुबह करीब 7.30 बजे मृतक खाना लेकर घर से काम के लिए निकाला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अगले दिन उसकी तलाश शुरू की. तब भी उसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली. जिसके बाद कल शाम परिजनों को जानकारी मिली की पुलिस को पुलिया के पास किसी का शव मिला है. परिजनों ने पुलिस के पास जाकर शव की पहचान की.
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
परिजनों ने बताया कि शव को देखने पर प्रतीत होता है कि उनके साथ कोई घटना हुई है. अब पुलिस मामले की जांच में लगी है. मृतक के दो बच्चे हैं. मजदूरी करके परिवार का पालन कर रहा था. नरेंद्र की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है.