तेज गर्मी के चलते अलवर में युवक की मौत, सड़क पर पड़ा मिला शव
अलवर, शहर के एनईबी थाने क्षेत्र के अंतर्गत तेज गर्मी की वजह से युवक की मौत. पुलिस को सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव.
राजस्थान के अलवर शहर में हीट वेव जारी है. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज गर्मी की चपेट में आने की वजह से एक युवक की मैत हो गई. युवक का शव मंडी मोड़ के पास अचेत व्यवस्था में सड़क पर पड़ा मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्तपाल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक मंडी मोड़ के पास एक व्यक्ति को अचेट अवस्था में पड़ा मिला. जो किसी तरह की कोई हरकतत नहीं कर रहा था. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद लेकर युवक की जानकारी जुटाने क बाद उसे जिल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक मुरारी लाल राजगढ़ का निवासी था. जो बधाई का कार्य करता था. मुरारी लाल अपने घर राजगढ़ से अलवर बढ़ई का कार्य करने आया हुआ था. इसके संबंध में पुलिस द्वारा सड़क पर अचेत पड़े होने की सूचना मिली. अस्पताल पहुंचने पर मालूम चला की मुरारी लाल की मौत तेज गर्मी के चलते हुई.